भूमध्य रेखा के निकट किस तरह के वन पाए जाते हैं ?
(A) पतझड़ी वन
(B) शंकुधारी वन
(C) घास स्थल
(D) उष्ण कटिबंधीय वन
भूमध्य रेखा के निकटउष्ण कटिबंधीय तरह के वनपाए जाते हैं
मध्यप्रदेश का शिवपुरी राष्ट्रीय पार्क किसलिए महत्वपूर्ण है ?
(A) बाघ और हाथी
(B) जंगली भैंसा
(C) पक्षी
(D) तेंदुआ और चीतल
माधव शिवपुरी राष्ट्रीय उद्यान मेंवन्य जीवों की भरमार है। शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में संरक्षित क्षेत्र में बाघों को कैद में रखा गया है। फिर इन बाघों को छोड़ दिया जाता है और वे पार्क की सीमाओं के भीतर घूमने के लिए स्वतंत्र होते हैं। आगंतुकों द्वारा बाघों को जंगल की खाल और शूटिंग बक्सों में बैठे देखा जा सकता है।
कुगटी वन्य पशु विहार किस राज्य में है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) जम्मू और कश्मीर
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) उत्तराखंड
कुगती अभयारण्यहिमाचल प्रदेश राज्य का दूसरा सबसे बड़ा अभयारण्य है। यह 2,195 मीटर से 5,040 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। पश्चिम की ओर, टुंडाह अभयारण्य एक वन गलियारे से इस अभयारण्य को घेरता है।
अभयारण्य का परिदृश्य भिन्न-भिन्न है, और यह प्रचुर मात्रा में वनस्पतियों और जीवों से समृद्ध है। इस क्षेत्र में कुछ दुर्लभ फूलों की प्रजातियों के साथ-साथ कई औषधीय पौधे भी हैं।
भारतीय वन जीव संस्थान स्थित है ?
(A) नई दिल्ली
(B) शिमला
(C) देहरादून
(D) भोपाल
इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिये भारतीय वन्यजीव संस्थान (भावसं) की स्थापनादेहरादूनमें 1982 में की गई।
‘‘भरतपुर पक्षी अभ्यारण्य‘‘ किस राज्य में स्थित है ?
(A) कर्नाटक
(B) ओड़ीशा
(C) केरल
(D) राजस्थान
केवलादेव घना राष्ट्रीय उद्यानराजस्थानके भरतपुर में स्थित है। इसे पहले भरतपुर पक्षी विहार के नाम से जाना जाता था। यह उद्यान एक अद्भुत पर्यटन स्थल का केन्द्र है। इस विख्यात पक्षी अभयारण्य में हजारों दुर्लभ और संकटापन्न पक्षियों की प्रजातियां पाई जाती है।
भारत के किस राज्य में विश्व का सबसे बड़ा ‘‘थोरियम‘‘ का भंडार मौजूद है ?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) आंध्रप्रदेश
(D) असम
संसार में मोनेज़ाइट का सबसे बड़ा भंडार भारत के केरल राज्य में हैं। बिहार प्रदेश में भी थोरियम के अयस्क की उपस्थिति ज्ञात हुई है। इनके अतिरिक्त मोनेज़ाइट अमरीका, आस्ट्रलिया, ब्राज़िल और मलाया में भी प्राप्त है।
कौन सा राजस्थान का मरूस्थलीय जिला नहीं है ?
(A) कोटा
(B) बाड़मेर
(C) जैसलमेर
(D) चुरू
सही उत्तरबाड़मेरहै।
भारत में किस राज्य की सबसे लंबी तटरेखा है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) आंध्रप्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) गुजरात
गुजरातमें भारत की सबसे लंबी तट रेखा है। इसकी लंबाई 1,600 किलोमीटर है। भारतीय समुद्री तट का लगभग 24 प्रतिशत है। इसके 41 बंदरगाह हैं: एक प्रमुख, 11 मध्यवर्ती और 29 लघु।
भारत का कौन सा राज्य तीन ओर बांग्लादेश से घिरा हुआ है ?
(A) त्रिपुरा
(B) मिजोरम
(C) मेघालय
(D) नागालैण्ड
त्रिपुराबांग्लादेश तथा म्यांमार की नदी घाटियों के बीच स्थित है। इसके तीन तरफ बांग्लादेश है और केवल उत्तर-पूर्व में यह असम और मिजोरम से जुड़ा हुआ है।
सिंह, जिराफ, बाइसन जैसे -जानवर _____ वन में मुख्यतः पाए जाते है?sts?
(A) पर्णपाती वन
(B) घास स्थल
(C) मरूभूमि
(D) शंकुवृक्षी वन
भारत में ये पश्चिमी घाट में बहुत अधिक प्रचलित हैं। वे मुख्य रूप से नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान, बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान, मासिनागुड़ी राष्ट्रीय उद्यान और बिलिगिरिरंगना हिल्स (बीआर हिल्स) में पाए जाते हैं।
Get the Examsbook Prep App Today