V-आकर की घाटी कौन बनाती है ?
(A) नदी
(B) पवन
(C) समुद्री लहर
(D) हिमानी
द्वीपों की सर्वाधिक संख्या किस महासागर में देखने को मिलती है ?
(A) अटलांटिक महासागर
(B) प्रशान्त महासागर
(C) हिन्द महासागर
(D) आर्कटिक महासागर
निम्नलिखित में कौन महासागरीय द्वीप नहीं है ?
(A) सेंट हेलना
(B) एलाइस द्वीप
(C) मलागासी
(D) हवाई द्वीप
विश्व का सबसे बड़ा द्वीप है ?
(A) मेडागास्कर
(B) बोर्निया
(C) ग्रीनलैंड
(D) न्यू गिनी
विश्व का सबसे बड़ा द्वीप समूह कौन है ?
(A) इण्डोनेशिया
(B) जापान
(C) अण्डमान-निकोबार
(D) फिलीपींस
ओजोन छिद्र का निर्माण सर्वाधिक है ?
(A) भारत के ऊपर
(B) यूरोप के ऊपर
(C) अफ्रीका के ऊपर
(D) अंटार्कटिका के ऊपर
किस महाद्वीप में एटलस पर्वत स्थित है ?
(A) अफ्रीका
(B) यूरोप
(C) आस्ट्रेलिया
(D) एशिया
जवाई बाँध किस राज्य में है ?
(A) हरियाणा
(B) मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) गुजरात
प्रसिद्ध नेक चंद रॉक गार्डन कहाँ स्थित है ?
(A) चंडीगढ़
(B) शिमला
(C) श्रीनगर
(D) जम्मू
1. प्रसिद्ध रॉक गार्डन चंडीगढ़ में स्थित है।
2. भारत में पहला रॉक गार्डन चंडीगढ़ में स्थापित किया गया है।
3. इसका निर्माण वर्ष 1957 में अधिकारी नेक चंद द्वारा किया गया था।
4. चंडीगढ़ का पहला रॉक गार्डन नेक चंद रॉक गार्डन के नाम से भी जाना जाता है।
5. यह सुखना झील के पास स्थित है।
भारत में लिंगराज मंदिर कहाँ स्थित है ?
(A) भुवनेश्वर
(B) कोलकाता
(C) कटक
(D) पुरी
1. 11वीं शताब्दी में निर्मित लिंगराज मंदिर, भगवान शिव को समर्पित मंदिर है इसे भुवनेश्वर (ओडिशा) शहर का सबसे बड़ा मंदिर माना जाता है।
2. यह लाल पत्थर से निर्मित है जो कलिंग शैली की वास्तुकला का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।
3. विशाल परिसर में फैले इस मंदिर में 150 सहायक मंदिर हैं।
4. इसका निर्माण सोमवंशी राजा ययाति प्रथम (Yayati I) ने करवाया था।
Get the Examsbook Prep App Today