भौगोलिक इतिहास के अनुसार भारत में सबसे पुराने पहाड़ हैं
(A) विंध्यास
(B) अरावली
(C) सतपुरास
(D) नीलगिरी
गंगा नदी निम्न में से कहाँ डेल्टा बनाती है?
(A) प्रायद्वीप के पास
(B) सुन्दरवन में
(C) विशाखापत्तनम के पास
(D) इनमें से कोई नहीं
लैगून क्या है?
(A) तालाब
(B) झील
(C) झरना
(D) जल प्रपात
'कोयना परियोजना' किस राज्य से संबंधित है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) बिहार
नेवली ताप—विधुत स्टेशन भारत के किस राज्य से संबंधित है?
(A) कर्नाटक
(B) मध्यप्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) उत्तर प्रदेश
'दक्षिणी गंगा' किस नदी को कहा जाता है?
(A) कृष्णा
(B) गोदावरी
(C) नर्मदा
(D) कावेरी
1. गोदावरी नदी को 'दक्षिण गंगा’ यानी “दक्षिण भारत की गंगा नदी ”के नाम से भी जाना जाता है।
2. गोदावरी नदी दक्षिण भारत की सबसे बड़ी नदी है।
3. गोदावरी नदी पश्चिमोत्तर महाराष्ट्र राज्य में बहती है जो दक्कन (प्रायद्वीपीय भारत) के विस्तृत पठार के पार पूर्व की ओर बहती है।
प्रसिद्ध चिल्का झील कहाँ है?
(A) राजस्थान
(B) उड़ीसा
(C) कर्नाट
(D) पश्चिम बंगाल
भारत में सबसे लम्बा बांध है—
(A) नागार्जुन सागर बांध
(B) भाखड़ा बांध
(C) हीराकुंड बांध
(D) कोसी बांध
चम्बल नदी निम्नलिखित में से किन राज्यों से होकर बहती है?
(A) उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार
(D) गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश
निम्नलिखित में से कौन सा राज्य मूँगफली का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(A) उत्तर—प्रदेश
(B) बिहार
(C) गुजरात
(D) महाराष्ट्र
Get the Examsbook Prep App Today