क्या आप इस बात से चिंतित है कि प्रतियोगी परीक्षा की अच्छी तैयारी के लिए भूगोल से संबंधित जीके प्रश्नों को कहां खोजा जाए? तो, आप बिल्कुल सहीं ब्लॉग पर है। इस ब्लॉग में आप SSC CGL, SSC CHSL, RRB, RPSC परीक्षा के प्रश्न-पत्र में बार-बार पूछे गये और लेटेस्ट भूगोल जीके प्रश्न और उत्तर प्राप्त कर सकते हैं। विशेषत:भूगोल जीके प्रश्नों का अध्ययन करना जीके सेक्शन के सभी टॉपिक के अध्ययन के समान जरुरी है।
इसलिए यहाँ, मैं उन उम्मीदवारों के लिए भूगोल जीके क्विज़ प्रश्न उपलब्ध करवा रहा हूँ जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हैं। साथ ही, जो उम्मीदवार हिंदी भाषा में प्रश्न-पत्र हल करना चाहते हैं, वे अपने बेहतर परिणाम के लिए हिंदी में भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्नों का अभ्यास कर सकते हैं।
प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।
Q : भारत वर्ष का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान है
(A) नन्दा देवी राष्ट्रीय उद्यान
(B) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
(C) जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(D) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
कौन सा लौह—इस्पात संयंत्र ब्रिटिश तकनीकी सहायता से लगाया गया था?
(A) भिलाई
(B) दुर्गापुर
(C) राउरकेला
(D) बोकारो
भारत के निम्नलिखित राज्यों में से कौन सा रबर का उत्पादन नहीं करता है?
(A) कर्नाटक
(B) तेलगांना
(C) केरल
(D) तमिलनाडु
भारतीय प्राणी सर्वेक्षेण के मुख्यालय कहाँ हैं, जो भारत में पशुवर्ग के लिए सर्वेक्षण करता है।
(A) मुबंई
(B) अहमदाबाद
(C) बेंगलूर
(D) कोलकाता
सूर्य व पृथ्वी के मध्य अधिकतम दूरी कहलाती है?
(A) उपसौर
(B) उपभू
(C) अपसौर
(D) अपभू
सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है?
(A) बृहस्पति
(B) शनि
(C) यूरेनस
(D) नेपच्यून
भारत में ओलपिंक भवन किस स्थान पर है?
(A) मुबंई
(B) नई दिल्ली
(C) गुरुग्राम
(D) चेन्नई
भारत में जिप्सम का सर्वाधिक उत्पादक राज्य कौन सा है
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश
(D) गुजरात
विश्व में सर्वाधिक टंगस्टन का उत्पादक देश कौनसा है?
(A) आस्ट्रेलिया
(B) भारत
(C) चीन
(D) अमेरिका
रुद्रप्रयाग किन नदियों के संगम पर अवस्थित है?
(A) धौलीगंगा और अलकनंदा
(B) नंदाकिनी और अलकनंदा
(C) मंदाकिनी और अलकनंदा
(D) भागीरथी और अलकनंदा
Get the Examsbook Prep App Today