Get Started

भूगोल तथ्य प्रश्नोत्तरी प्रश्न

3 years ago 4.0K Views
Q :  

सदाबहार वर्षा वन कहाँ पाये जाते हैं ?

(A) फ्रांस

(B) कनाडा

(C) आस्ट्रेलिया

(D) ब्राजील

Correct Answer : D

Q :  

सामान्यतया डेल्टा की आकृति किस प्रकार की होती है ?

(A) त्रिभुजाकार

(B) आयताकार

(C) वर्गाकार

(D) अनिश्चित आकृति

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से किस नदी का डेल्टा चिड़िया के पर जैसा है ?

(A) अमेजन

(B) ब्रह्मपुत्र

(C) मिसीसिपी

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

नदी द्वारा वृद्धावस्था में किस महत्वपूर्ण स्थलाकृति की रचना होती हैं ?

(A) जलप्रताप

(B) जलोढ़ शंकु

(C) डेल्टा

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

आइसोहेल रेखाओं द्वारा क्या प्रदर्शित किया जाता है ?

(A) समान हिमपात

(B) समान धूप

(C) समान ऊँचाई

(D) समान वर्षा

Correct Answer : B

Q :  

विश्व का सबसे चौड़ी नदी है ?

(A) डेन्यूब

(B) अमेजन

(C) नील

(D) मिसीसिपी

Correct Answer : B

Q :  

वोल्गा नदी कहाँ गिरती है ?

(A) कैस्पियन सागर

(B) काला सागर

(C) लाल सागर

(D) भूमध्य सागर

Correct Answer : A

Q :  

पेरिस शहर किस नदी के तट पर स्थित है ?

(A) सतलज

(B) डेन्यूब

(C) सीन

(D) टाइबर

Correct Answer : C

Q :  

रोम नगर किस नदी के किनारे बसा है ?

(A) राइन

(B) विस्टुला

(C) टाइबर

(D) एवान

Correct Answer : C

Q :  

निम्न में से कौन-सा शहर नील नदी के किनारे बसा हुआ है ?

(A) नैरोबी

(B) अदीस अबाबा

(C) खारतूम

(D) किन्शासा

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today