मानव शरीर में पृच्छ, कौन-सी संरचना में संलग्न होता है?
(A) क्षुद्रांत्र
(B) बृहदांत्र
(C) आमाशय
(D) पित्ताशय
टिबिया नमक हड्डी किसमे पायी जाती है ?
(A) भुजा
(B) मुँह
(C) टाँग
(D) खोपड़ी
सुगन्धित पुष्पों में परागण किसके द्वारा होता है?
(A) वायु
(B) जल
(C) पक्षी
(D) कीट
मानव शरीर के किस अंग की हड्डी सबसे लम्बी होती है?
(A) मेरुदंड
(B) भुजा
(C) रिब केज
(D) जाँघ
मानव शरीर में सबसे लंबी हड्डी फीमर है, जो जांघ में स्थित होती है। फीमर, या जांघ की हड्डी, कूल्हे से घुटने तक फैली हुई है और मानव कंकाल में सबसे बड़ी और सबसे मजबूत हड्डी है।
नारियल का खाने योग भाग होता है ?
(A) फलभित्ति
(B) बीजावरण
(C) पूर्णबीज
(D) भूर्णपोष
रक्त में पायी जाने वाली धातु है ?
(A) कैल्शियम
(B) सोडियम
(C) लोहा
(D) जिंक
पेस मेकर का सम्बन्ध किससे है?
(A) फेफड़ा
(B) हृदय
(C) गुर्दा
(D) दिमाग
Get the Examsbook Prep App Today