निम्नलिखित में से किसको सार्वत्रिक विलायक कहते हैं ?
(A) पानी
(B) बेन्जीन
(C) ऐल्कोहॉल
(D) अम्ल
वह गैस जो वनस्पति के निर्माण में प्रयुक्त होती है, वह है ?
(A) ऑक्सीजन
(B) हाइड्रोजन
(C) नाइट्रोजन
(D) हीलियम
निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ एक अतिशीतित द्रव है ?
(A) लकड़ी
(B) काँच
(C) आइसक्रीम
(D) अमोनिया
फॉस्फोरस प्रचुरता से किसमें पाया जाता है ?
(A) विटामिन
(B) प्रोटीन
(C) वसा
(D) इनमें से कोई नहीं
अधातु के ऑक्साइड प्रायः कैसे होते हैं ?
(A) अम्लीय
(B) उदासीन
(C) क्षारीय
(D) इनमें से कोई नहीं
निम्नलिखित में से कौन सा एक-कोशिकीय जीव का उदारहण है?
यूग्लिना (ii) अमीबा (iii)पैरामिशियम
(A) केवल (i) तथा (ii)
(B) केवल (i) तथा (iii)
(C) केवल (ii) तथा (iii)
(D) सभी विकल्प सही हैं
एंग्लो-नूबियन किसकी नस्ल है?
(A) भेड़
(B) बकरी
(C) कुक्कुट
(D) पशु
केकड़े (Crab) के कितने पैर होते हैं ?
(A) 12
(B) 10
(C) 8
(D) 6
‘डार्विन फिंचिज’ का प्रयोग किस समूह के लिए किया जाता है ?
(A) मछलियों
(B) छिपकलियों
(C) पक्षियों
(D) उभयचरों
ध्वनि को आँखों के रूप में प्रयोग करने वाला प्राणी है
(A) कुत्ता
(B) बिल्ली
(C) साँप
(D) चमगादड़
Get the Examsbook Prep App Today