Get Started

सामान्य विज्ञान जीके प्रश्न और उत्तर

9 months ago 6.0K Views
Q :  

ध्वनि का वेग न्यूनतम होता है?

(A) वायु

(B) लोहा

(C) वैक्यूम

(D) जल

Correct Answer : C

Q :  

मनुष्य के कान में कितनी हड्डियाँ होती हैं?

(A) 6

(B) 9

(C) 4

(D) 10

Correct Answer : A

Q :  

हमारे शरीर का भार अधिकतर किसका बना होता है?

(A) पानी से

(B) त्वचा के हिस्से

(C) हड्डियों से

(D) शरीर के अंग

Correct Answer : A

Q :  

कृत्रिम वर्षा के लिए निम्नलिखित में से किस पदार्थ का उपयोग किया जाता है?

(A) सिल्वर आयोडाइड

(B) उपरोक्त सभी

(C) सिल्वर ब्रोमाइड

(D) अमोनियम नाइट्रेट

Correct Answer : A

Q :  

कांस्य किसका मिश्रधातु है?

(A) कॉपर और लेड

(B) कॉपर और टिन

(C) कॉपर और सिल्वर

(D) कॉपर और जिंक

Correct Answer : B

Q :  

रेबीज के टीके की खोज किसने की थी ?

(A) हनफ्री डेवी

(B) चार्ल्स डार्विन

(C) लुईस पाश्चर

(D) इनमे कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

एक आवर्तिक गति से घुमने वाली चक्के की प्रति सेकेंड घूर्णन किससे मापी जाती हैं 

(A) क्रोनोमीटर

(B) हाइड्रोमीटर

(C) कैलीपर्स

(D) स्ट्रोबोस्कोप

Correct Answer : D

Q :  

रेडियो तरंगें वायुमण्डल के किस मण्डल से परावर्तित होती हैं-  

(A) आयनमण्डल में

(B) समतापमण्डल में

(C) मध्यमण्डल में

(D) इनमे कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

भारत में अन्तरिक्ष आयोग की स्थापना कब हुई - 

(A) जुलाई 1972

(B) जुलाई 1973

(C) जून 1972

(D) जून 1973

Correct Answer : C

Q :  

निम्न में से किस धातु को जंग मुक्त बनाने के लिए लोहे के साथ प्रयोग किया जाता है?

(A) क्रोमियम

(B) टिन

(C) एल्युमिनियम

(D) कार्बन

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today