Get Started

भौतिक सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

4 years ago 12.4K Views
Q :  

मथने के पश्चात क्रीम का दूध से पृथक हो जाने का कारण है – 

(A) ससंजक बल

(B) अपर्केन्द्रीय बल

(C) गुरुत्वाकर्षण बल

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

दूध का आपेक्षिक घनत्व ज्ञात किया जा सकता है – 

(A) लैक्टोमीटर से

(B) थर्मामीटर से

(C) हाइड्रोमीटर से

(D) ब्यूटिरोमीटर से

Correct Answer : A

Q :  

क्यूसेक में क्या मापा जाता है? 

(A) जल का बहाव

(B) जल की मात्रा

(C) जल की शुद्धता

(D) जल की गहराई

Correct Answer : A

Q :  

परिस्थितियों का कौन सा समुच्चय किसी गैस को तरल बनाने के सबसे आसान तरीके का प्रतिनिधित्व करता है ? 

(A) तापमान तथा निम्न दाब

(B) उच्च तापमान तथा उच्च दाब

(C) ताप तथा उच्च दाब

(D) तापमान तथा निम्न दाब

Correct Answer : C

Q :  

ठोस अवस्था में विद्युत धारा का चालन करने वाला पदार्थ है ? 

(A) आयोडीन

(B) सोडियम क्लोराइड

(C) हीरा

(D) ग्रेफाइट

Correct Answer : D

Q :  

आकाश नीला दिखाई देता है, प्रकाश के

(A) अपवर्तन के कारण

(B) प्रकीर्णन के कारण

(C) विवर्तन के कारण

(D) परावर्तन के कारण

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today