पानी में डाली हुई छड़ी टेढ़ी दिखती है । इसका कारण है ?
(A) परावर्तन
(B) अपवर्तन
(C) परावर्तन और अपवर्तन
(D) इनमें से कोई नहीं
सोलर कूकर में प्रयोग किये जाते हैं ?
(A) अवतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) समतल दर्पण
(D) इनमें से कोई नहीं
हीरा का अपवर्तनांक है ?
(A) 1.77
(B) 1.47
(C) 1.44
(D) 2.42
टॉर्च से किस प्रकार के प्रकाश पुंज की प्राप्ति होती है ?
(A) समांतर प्रकाशपुंज
(B) संसृत प्रकाशपुंज
(C) अपसृत प्रकाशपुंज
(D) सभी कथन सत्य है
वास्तविक प्रतिबिंब की प्रकृति कैसी होती है ?
(A) उल्टा
(B) सीधा
(C) सीधा और उल्टा
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रकाश के परावर्तन के नियम के अनुसार -
(A) आपतन कोण परावर्तन कोण से बड़ा है
(B) आपतन कोण परावर्तन कोण के बराबर है
(C) आपतन कोण परावर्तन कोण से छोटा है
(D) सभी कथन सत्य है
Get the Examsbook Prep App Today