वह प्रथम महिला कौन थी, जिसने सात प्रमुख सागर तैर कर पार किए ?
(A) चाँदिनी
(B) बुला चौधरी
(C) मृदुला राजीव
(D) प्रिया शानभाग
भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन सबसे पहले किसने किया था ?
(A) महलनोबीस
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) वी. के. आर. वी. राव
(D) सरदार पटेल
राष्ट्रीय आय किससे निर्मित होती है ?
(A) किसी धन-उत्पादक गतिविधि द्वारा
(B) किसी श्रमशील गतिविधि द्वारा
(C) किसी लाभकारी गतिविधि द्वारा
(D) किसी उत्पादक गतिविधि द्वारा
वाहनों के अग्र दीपों (हेड लाइटों) में किस प्रकार के दर्पण का इस्तेमाल होता है ?
(A) समतल दर्पण
(B) अवतल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(D) परवलीय दर्पण
किसी बिजली की इस्तरी को गर्म करने के लिए किस धातु का प्रयोग किया जाता है ?
(A) ताँबा
(B) निक्रोम
(C) जस्ता
(D) टंग्स्टेन
जंग से बचाने के लिए लोहे से बने पानी के पाइपों पर जस्ते की परत चढ़ाने को क्या कहते हैं ?
(A) जस्ते की परत चढ़ाना
(B) मिश्रधातु बनाना
(C) वल्कनीकरण
(D) गैल्वनीकरण
Get the Examsbook Prep App Today