जैव —विविधता के संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण रणनीति है—
(A) जैव मण्डल रिर्जव
(B) वानस्पतिक उद्यान
(C) राष्ट्रीय पार्क
(D) जंगली जंतु अभयारण्य
'आजाद बचपन की और' पुस्तक किस लेखक ने लिखी है?
(A) कैलाश सत्यार्थी
(B) राधाकांत अडिगा
(C) दीपक मिश्रा
(D) सुभाष चंद्रा
किस राज्य सरकार ने जमीन की धोखाधड़ी रोकने के लिए हर जमीन का 16 अंक का यूनीक आइडी नंबर जारी करने का फैसला किया है?
(A) पंजाब
(B) बिहार
(C) झारखंड
(D) उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने जमीनों के मामले में जनता को बड़ी राहत दी है। सरकार ने जमीन की धोखाधड़ी रोकने के साथ ही भू-माफिया पर शिकंजा कसने के लिए हर जमीन का 16 अंक का यूनीक आइडी नंबर जारी करने का फैसला कर लिया है। राजस्व विभाग ने इसको लेकर कमर कस ली है।
एक अभिनव लागत प्रभावी पेयजल योजना 'सुलभ जल' किस राज्य में शुरू की गई थी?
(A) दरभंगा, बिहार
(B) लखनऊ, उत्तर प्रदेश
(C) कोलकाता, पश्चिम बंगाल
(D) इंदौर, मध्य प्रदेश
(E) रांची, झारखंड
नेल्सन मंडेला फाउंडेशन इस वर्ष के नेल्सन मंडेला अंतर्राष्ट्रीय दिवस को कार्रवाई के लिए समर्पित कर रहा है
(A) अन्याय
(B) आतंकवाद
(C) गरीबी
(D) गुलामी
(E) इनमें से कोई नहीं
हर वर्ष "विश्व तम्बाकू निषेध दिवस" निम्नलिखित में से किस दिनांक को मनाया जाता है?
(A) मई 31
(B) जून 30
(C) जलाई 31
(D) अगस्त 31
भारत सरकार ने ______ में व्यापक परिवार नियोजन कार्यक्रम शुरू किया।
(A) 1954
(B) 1958
(C) 1952
(D) 1955
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) 2005, प्रत्येक ग्रामीण परिवार को प्रति वर्ष _________ दिनों का सुनिश्चित रोजगार प्रदान करता है।
(A) 100
(B) 120
(C) 150
(D) 200
उपन्यास ‘द व्हाइट टाइगर’, वैश्वीकृत दुनिया में भारत के वर्ग संघर्ष का गहरा विनोदी परिप्रेक्ष्य प्रदान करता है। इसे __________ द्वारा लिखा गया है।
(A) शशि थरूर
(B) अमिताभ घोष
(C) अरविंद अडिगा
(D) विक्रम सेठ
निम्नलिखित में से कौन भारत की पहली महिला कमांडो ट्रेनर थी?
(A) अवनी चतुर्वेदी
(B) दमयंती बेशरा
(C) डॉ. सीमा राव
(D) रानी रामपाल
Get the Examsbook Prep App Today