Get Started

उत्तर के साथ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रश्न

Last year 2.0K Views
Q :  

जैव —विविधता के संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण रणनीति है—

(A) जैव मण्डल रिर्जव

(B) वानस्पतिक उद्यान

(C) राष्ट्रीय पार्क

(D) जंगली जंतु अभयारण्य

Correct Answer : A
Explanation :
सही उत्तर बायोस्फीयर रिजर्व है। पारंपरिक मानव जीवन के साथ-साथ जैव विविधता के संरक्षण के लिए सबसे महत्वपूर्ण रणनीति बायोस्फीयर रिजर्व की स्थापना है।



Q :  

'आजाद बचपन की और' पुस्तक किस लेखक ने लिखी है?

(A) कैलाश सत्यार्थी

(B) राधाकांत अडिगा

(C) दीपक मिश्रा

(D) सुभाष चंद्रा

Correct Answer : A
Explanation :
सही उत्तर कैलाश सत्यार्थी है।

Q :  

किस राज्य सरकार ने जमीन की धोखाधड़ी रोकने के लिए हर जमीन का 16 अंक का यूनीक आइडी नंबर जारी करने का फैसला किया है?

(A) पंजाब

(B) बिहार

(C) झारखंड

(D) उत्तर प्रदेश

Correct Answer : D
Explanation :

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने जमीनों के मामले में जनता को बड़ी राहत दी है। सरकार ने जमीन की धोखाधड़ी रोकने के साथ ही भू-माफिया पर शिकंजा कसने के लिए हर जमीन का 16 अंक का यूनीक आइडी नंबर जारी करने का फैसला कर लिया है। राजस्व विभाग ने इसको लेकर कमर कस ली है।


Q :  

एक अभिनव लागत प्रभावी पेयजल योजना 'सुलभ जल' किस राज्य में शुरू की गई थी?

(A) दरभंगा, बिहार

(B) लखनऊ, उत्तर प्रदेश

(C) कोलकाता, पश्चिम बंगाल

(D) इंदौर, मध्य प्रदेश

(E) रांची, झारखंड

Correct Answer : A
Explanation :
सही उत्तर दरभंगा है। बिहार के दरभंगा में, सुलभ इंटरनेशनल ने सबसे सस्ती पेयजल परियोजना 'सुलभ जल' लॉन्च की।



Q :  

नेल्सन मंडेला फाउंडेशन इस वर्ष के नेल्सन मंडेला अंतर्राष्ट्रीय दिवस को कार्रवाई के लिए समर्पित कर रहा है 

(A) अन्याय

(B) आतंकवाद

(C) गरीबी

(D) गुलामी

(E) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C
Explanation :
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के जन्मदिन के उपलक्ष्य में संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर साल 18 जुलाई को नेल्सन मंडेला अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। 18 जुलाई 2010 को जब मंडेला 92 वर्ष के हुए तो इसे प्रतिवर्ष मनाने का निर्णय लिया गया।



Q :  

हर वर्ष "विश्व तम्बाकू निषेध दिवस" निम्नलिखित में से किस दिनांक को मनाया जाता है?

(A) मई 31

(B) जून 30

(C) जलाई 31

(D) अगस्त 31

Correct Answer : A
Explanation :
तम्बाकू और इसके उत्पाद के सेवन से संबंधित जोखिम और परिवार, समाज और पर्यावरण पर इसके बुरे प्रभाव के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा हर साल 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस का आयोजन किया जाता है।



Q :  

भारत सरकार ने ______ में व्यापक परिवार नियोजन कार्यक्रम शुरू किया।

(A) 1954

(B) 1958

(C) 1952

(D) 1955

Correct Answer : C
Explanation :
भारत दुनिया का पहला देश था जिसने 1952 में परिवार नियोजन के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम शुरू किया था।



Q :  

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) 2005, प्रत्येक ग्रामीण परिवार को प्रति वर्ष _________ दिनों का सुनिश्चित रोजगार प्रदान करता है।

(A) 100

(B) 120

(C) 150

(D) 200

Correct Answer : A
Explanation :
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम या 2005 के मनरेगा ने भारत के लगभग 625 जिलों में काम के अधिकार के कार्यान्वयन में मदद की है। इस अधिनियम के तहत, ग्रामीण क्षेत्रों में जिन लोगों को काम की ज़रूरत है, उन्हें सरकार द्वारा एक वर्ष में 100 दिन के काम की गारंटी दी जाती है।



Q :  

उपन्यास ‘द व्हाइट टाइगर’, वैश्वीकृत दुनिया में भारत के वर्ग संघर्ष का गहरा विनोदी परिप्रेक्ष्य प्रदान करता है। इसे __________ द्वारा लिखा गया है।

(A) शशि थरूर

(B) अमिताभ घोष

(C) अरविंद अडिगा

(D) विक्रम सेठ

Correct Answer : C
Explanation :
'द व्हाइट टाइगर' उपन्यास के लेखक अरविंद अडिगा हैं। 2008 में महज 33 साल की उम्र में अरविंद अडिगा ने अपने पहले उपन्यास द व्हाइट टाइगर के लिए बुकर पुरस्कार जीता। अरविंद अडिगा का जन्म 1974 में मद्रास (जिसे अब चेन्नई कहा जाता है) में हुआ और वे भारत के दक्षिण में मैंगलोर में पले-बढ़े। उनका दूसरा उपन्यास 'लास्ट मैन इन टावर' 2011 में प्रकाशित हुआ था। उनका नवीनतम उपन्यास सेलेक्शन डे, 2016 का स्पोर्ट्स फिक्शन उपन्यास था। उनका उपन्यास "एमनेस्टी" 2020 में प्रकाशित और रिलीज़ होने वाला है।



Q :  

निम्नलिखित में से कौन भारत की पहली महिला कमांडो ट्रेनर थी?

(A) अवनी चतुर्वेदी

(B) दमयंती बेशरा

(C) डॉ. सीमा राव

(D) रानी रामपाल

Correct Answer : C
Explanation :
सीमा राव. सीमा राव भारत की पहली महिला कमांडो ट्रेनर हैं, जिन्होंने बिना मुआवजे के दो दशकों से अधिक समय तक भारत के विशेष बलों को प्रशिक्षित किया है।



Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today