भारत के मुख्य न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति आयु क्या है ?
(A) 60 वर्ष
(B) 65 वर्ष
(C) 55 वर्ष
(D) 62 वर्ष
भारत के किस संघ शासित क्षेत्र का अपना उच्च न्यायालय है ?
(A) चण्डीगढ़
(B) दिल्ली
(C) पाण्डिचेरी
(D) लक्षद्वीप
राष्ट्रीय आपातकाल की उदघोषणा को संसद के समक्ष उसकी स्वीकृति हेतु रखा जाना आवश्यक है ?
(A) एक माह के अंदर
(B) छह माह के अंदर
(C) एक वर्ष के अंदर
(D) दो माह के अंदर
भारत में वित्तीय आपातकाल की घोषणा आजतक कितनी बार की गई है ?
(A) 5 बार
(B) 3 बार
(C) 1 बार
(D) कभी नहीं
किसी राज्य में सामन्यतः किसके परामर्श से राष्ट्रपति शासन लागू किया जाता है ?
(A) सीधे राष्ट्रपति से
(B) राज्य के राज्यपाल से
(C) कार्यकारी सरकार से
(D) इनमें से कोई नहीं
निम्नलिखित में से वह समिति कौनसी जिसमें राज्यसभा का कोई सदस्य नहीं होता है ?
(A) सार्वजिनक उपक्रम समिति
(B) नियम समिति
(C) प्राक्कलन समिति
(D) लोक लेखा समिति
निम्न में से कौन-सा सार्वजनिक व्यय पर संसदीय नियंत्रण का अंग नहीं है ?
(A) लोक लेखा समिति
(B) भारत का नियंत्रक एवं महालेखा
(C) प्राक्कलन समिति
(D) इनमें से कोई नहीं
भारत में न्यायपालिका का स्वरूप है ?
(A) विकेन्द्रीकृत
(B) एकीकृत
(C) सामूहिक
(D) व्यावहारिक
सर्वोच्च न्यायालय कौन-सा प्रलेख जारी नहीं कर सकता है ?
(A) निषेधाज्ञा
(B) परमादेश
(C) प्रतिषेध
(D) परमादेश
सर्वोच्च न्यायालय के जजों का वेतन किससे आहरित होता है ?
(A) सहायक अनुदान
(B) आकस्मिकता निधि
(C) लोक लेखा
(D) संचित निधि
Get the Examsbook Prep App Today