हाल ही में कौन सा अंतरिक्ष यान इंटरस्टेलर स्पेस में पहुंचा है?
(A) जूनो
(B) Opportunity
(C) Voyager 2
(D) Skylab
भारत में पहला अंग्रेजी समाचार पत्र किसने शुरू किया?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) रजा राममोहन रॉय
(C) जे. ए. हिक्की
(D) लार्ड विलियम बेंटिंक
सूची- I का सूची- II के साथ मिलान करें और सही उत्तर का चयन कीजिये:
सूची- I
A. लॉर्ड क्लाइव
B. लॉर्ड वेलेस्ली
C. लॉर्ड डलहौसी
D. लॉर्ड कर्जन
सूची- II
1. सहायक संधि
2. भारतीय विश्वविद्यालय आयोग
3. व्यपगत का सिद्धांत
4. बंगाल में दोहरी सरकार
(A) A-2, B-3, C-4, D-1
(B) A-4, B-1, C-3, D-2
(C) A-4, B-3, C-2, D-1
(D) A-1, B-4, C-2, D-3
नोआखली कहाँ स्थित है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) बांग्लादेश
(C) त्रिपुरा
(D) असम
भारतीय संविधान में न्यायिक समीक्षा की प्रणाली निम्नलिखित देश से अपनाया गया है?
(A) भारत
(B) जर्मनी
(C) यू. के.
(D) अमेरीका
भारतीय संविधान ने न्यायिक समीक्षा को अमेरिका के संविधान से ग्रहण किया है।
भारत के संविधान को संविधान सभा द्वारा कब अपनाया गया था?
(A) 26 जनवरी 1950
(B) 26 जनवरी 1949
(C) 26 नवम्बर 1949
(D) कोई नहीं
पूना संधि किसके बीच आयोजित हुई थी?
(A) नेहरू और अंबेडकर
(B) गांधी और अंबेडकर
(C) मालवीय और अंबेडकर
(D) गांधी और अंबेडकर
राजगोपालाचारी, जयकर, तेज बहादुर सप्रू, घनश्याम दास बिड़ला इत्यादि नेताओं के प्रयासों से 24 सितंबर, 1932 ईस्वी को महात्मा गांधी और दलित नेता अंबेडकर के बीच एक समझौता हस्ताक्षर हुआ था। इस समझौते को इतिहास में 'पूना समझौते' के नाम से जाना जाता है।
Get the Examsbook Prep App Today