Get Started

SSC परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान के प्रश्न

4 years ago 29.0K Views
Q :  

हाल ही में कौन सा अंतरिक्ष यान इंटरस्टेलर स्पेस में पहुंचा है?

(A) जूनो

(B) Opportunity

(C) Voyager 2

(D) Skylab

Correct Answer : C

Q :  

भारत में पहला अंग्रेजी समाचार पत्र किसने शुरू किया?

(A) बाल गंगाधर तिलक

(B) रजा राममोहन रॉय

(C) जे. ए. हिक्की

(D) लार्ड विलियम बेंटिंक

Correct Answer : C

Q :  

सूची- I का सूची- II के साथ मिलान करें और सही उत्तर का चयन कीजिये:

सूची- I

A. लॉर्ड क्लाइव

B. लॉर्ड वेलेस्ली

C. लॉर्ड डलहौसी

D. लॉर्ड कर्जन

सूची- II

1. सहायक संधि

2. भारतीय विश्वविद्यालय आयोग

3. व्यपगत का सिद्धांत

4. बंगाल में दोहरी सरकार 

(A) A-2, B-3, C-4, D-1

(B) A-4, B-1, C-3, D-2

(C) A-4, B-3, C-2, D-1

(D) A-1, B-4, C-2, D-3

Correct Answer : B

Q :  

नोआखली कहाँ स्थित है?

(A) पश्चिम बंगाल

(B) बांग्लादेश

(C) त्रिपुरा

(D) असम

Correct Answer : B

Q :  

भारतीय संविधान में न्यायिक समीक्षा की प्रणाली निम्नलिखित देश से अपनाया गया है?

(A) भारत

(B) जर्मनी

(C) यू. के.

(D) अमेरीका

Correct Answer : D
Explanation :

भारतीय संविधान ने न्यायिक समीक्षा को अमेरिका के संविधान से ग्रहण किया है।



Q :  

भारत के संविधान को संविधान सभा द्वारा कब अपनाया गया था?

(A) 26 जनवरी 1950

(B) 26 जनवरी 1949

(C) 26 नवम्बर 1949

(D) कोई नहीं

Correct Answer : C
Explanation :
16 जुलाई 1948: हरेंद्र कुमार मुखर्जी वी.टी. कृष्णामचारी संविधान सभा के दूसरे उपाध्यक्ष निर्वाचित किये गये। 26 नवम्बर 1949: संविधान सभा ने भारतीय संविधान को स्वीकार किया और उसके कुछ धाराओं को लागू भी किया गया।



Q :  

पूना संधि किसके बीच आयोजित हुई थी?

(A) नेहरू और अंबेडकर

(B) गांधी और अंबेडकर

(C) मालवीय और अंबेडकर

(D) गांधी और अंबेडकर

Correct Answer : B
Explanation :

राजगोपालाचारी, जयकर, तेज बहादुर सप्रू, घनश्याम दास बिड़ला इत्यादि नेताओं के प्रयासों से 24 सितंबर, 1932 ईस्वी को महात्मा गांधी और दलित नेता अंबेडकर के बीच एक समझौता हस्ताक्षर हुआ था। इस समझौते को इतिहास में 'पूना समझौते' के नाम से जाना जाता है।


Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today