Q.21 WADA ने हाल ही में, किस देश पर 4 साल का प्रतिबन्ध लगाया है?
(a) रूस
(b) स्वीडन
(c) जापान
(d) नार्वे
Q.22 हाल ही में, किसने मिस यूनिवर्स 2019 का खिताब जीता है?
(a) मैडिसन एंडरसन
(b) सोफिया अरागोन
(c) वर्तिका सिंह
(d) जोजिबिनी टूंजी
Q.23 हाल ही में, कौन दुनिया के किसी भी देश की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री बनी है?
(a) एलिजा मरीन (रूस)
(b) जूलिया एडन (बारबाडोस)
(c) सना मारिन (फ़िनलैंड)
(d) फेलिना लार्स (कनाडा)
Q.24 हाल ही में, भारत और चीन के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास हैंड-इन-हैंड के किस संस्करण का शुभारम्भ हुआ है?
(a) पांचवे
(b) आठवे
(c) सातवे
(d) दसवे
Q.25 हाल ही में, कौन पुरुषों के इंटरनेशनल वनडे की पहली महिला मैच रेफ़री बनी है?
(a) नीतू राव
(b) जीएस लक्ष्मी
(c) संजीवनी क्रितल
(d) अनीता घोषाल
Q.26 हाल ही में, किस अभिनेत्री को यूनिसेफ का “डैनी काये मानवतावादी पुरस्कार-2019” मिला है?
(a) अनुष्का शर्मा
(b) शिल्पा सेठी
(c) कंगना रणोत
(d) प्रियंका चोपड़ा
Q.27 हाल ही में, प्रसिद्द व्यक्तिव ‘बॉब विलिस’ का निधन हुआ है, वह थे?
(a) पूर्व क्रिकेटर
(b) पूर्व प्रधानमंत्री
(c) पूर्व राष्ट्रपति
(d) अभिनेता
Q.28 अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस (International Volunteer Day) हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 05 दिसम्बर को
(b) 02 दिसम्बर को
(c) 01 दिसम्बर को
(d) 06 दिसम्बर को
Q.29 किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, स्कूली छात्रों के लिए ‘मधु ऐप’ लांच किया है?
(a) गुजरात
(b) मध्यप्रदेश
(c) ओडिशा
(d) असम
Q.30 हाल ही में, फिल्मफेयर अवार्ड्स-2019 दिए गये, जिनमे किसे ‘दीवा ऑफ द ईयर’ का अवार्ड मिला है?
(a) कीर्ति सेनन
(b) दीया मिर्जा
(c) मलाइका अरोड़ा
(d) अनुष्का शर्मा
If you have any problem or doubt regarding General Knowledge Questions in Hindi for Competitive Exams, you can ask me in the comment section. To more practice for RPSC GK Questions, Visit the next page.
Get the Examsbook Prep App Today