Get Started

सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर

2 years ago 3.8K Views
Q :  

किस देश ने यूएसए को स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी का उपहार दिया?

(A) जर्मनी

(B) फ्रांस

(C) इंग्लैंड

(D) इंडिया

Correct Answer : B

Q :  

सौ साल का युद्ध बीच में लड़ा गया था

(A) फ्रांस और इंग्लैंड

(B) फ्रांस और भारत

(C) भारत और इंग्लैंड

(D) भारत और पाकिस्तान

Correct Answer : A

Q :  

दुनिया का सबसे शीर्ष बैंकिंग ब्रांड कौन सा है?

(A) एचएसबीसी (यूके)

(B) चीन निर्माण बैंक (चीन)

(C) वेल्स फोर्गो (यूएस)

(D) HCBC (चीन)

Correct Answer : C

Q :  

2020 में विश्व के अरबपतियों की फोर्ब्स की सूची में कौन शीर्ष स्थान पर है?

(A) बिल गेट्स

(B) मार्क जकरबर्ग

(C) बर्नाड अरनॉल्ट

(D) जेफ बेजोस

Correct Answer : D

Q :  

संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा इज़राइल के किस शहर को अपनी नई राजधानी के रूप में मान्यता दी गई है?

(A) हाइफा

(B) बरशेबा

(C) तेल अवीव

(D) यरूशलेम

Correct Answer : D

Q :  

स्टेच्यु आफ यूनिटी की ऊँचाई है—

(A) 180 मीटर

(B) 150 मीटर

(C) 182 मीटर

(D) 183 मीटर

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित देशों में किसका जनसंख्या घनत्व सबसे ज्यादा है?

(A) चीन

(B) भारत

(C) संयुक्त राज्य अमेरिका

(D) इण्डोनेशिया

Correct Answer : B

Q :  

द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान निम्नलिखित में से कौनसा देश तीन शक्तियों में से नही था जिन्होंने मित्र शक्तियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी

(A) जर्मनी

(B) चीन

(C) इटली

(D) जापान

Correct Answer : B

Q :  

उत्तर कोरिया की राजधानी क्या है?

(A) सियोल

(B) प्योंग्योंग

(C) डेमकस

(D) अकांरा

Correct Answer : B

Q :  

सिल्क का सर्वाधिक उत्पादक देश कौनसा हैं?

(A) जापानी

(B) भारत

(C) चीन

(D) ब्राजील

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today