Q.61 चार मीनार कहाँ स्थित है ?
(A) दिल्ली
(B) हैदराबाद
(C) औरंगाबाद
(D) आगरा
Q.62 अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 1 फरवरी को
(B) 1 मार्च को
(C) 1 अप्रैल को
(D) 1 मई को
Q.63 नौकरशाही की नियुक्ति की प्रकृति कैसी होती है ?
(A) तदर्थ
(B) दैनिक भोगी
(C) स्थायी
(D) अस्थायी
Q.64 गिरनार पहाड़ियाँ कहाँ स्थित हैं ?
(A) गुजरात
(B) उड़ीसा
(C) गोआ
(D) असम
Q.65 माइकेल एंजेलो नामक वायरस विश्व में चिन्ता का कारण कब बना हअा था ?
(A) 1993
(B) 1996
(C) 1998
(D) 1995
Q.66 'तोता-ए-हिन्द' के उपनाम से जाने जाते हैं ?
(A) इब्नबतूता
(B) असीम
(C) अमीर खुसरो
(D) दयाराम
Q.67 अमीर खुसरो का वास्तविक नाम क्या था ?
(A) मुहम्मद खुसरो
(B) मुहम्मद हसन
(C) मुहम्मद खान
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.68 संगीत के दुनिया में 'सितार के जादूगर' नाम से किसे जाने जाते है ?
(A) रहीम सेन
(B) त्यागराज
(C) तानसेन
(D) पुरंदर दास
Q.69 गुरु नानक का वास्तविक नाम क्या था ?
(A) गुरु
(B) गुरु नानक
(C) नानक
(D) नरेन्द्रनाथ
Q70 गौतम बुद्ध का वास्तविक नाम क्या था ?
(A) देवदत्त
(B) सिद्धार्थ
(C) नरेन्द्र
(D) इनमें से कोई नहीं
These GK questions are very important and generally asked in competitive exams. I am providing 60 General Knowledge Questions with Answers for your best practice.
Is this post really helpful? Tell us in the comment.
Get the Examsbook Prep App Today