31. पृथ्वी के नजदीक वायुमण्डल की सबसे निचली परत है-
(A) क्षोभ मण्डल
(B) संताप मंडल
(C) ओजोन मंडल
(D) आयन मंडल
32. भारतीय सेना में ‘विजयंत’ नाम है-
(A) एक टैंक का
(B) एक तोप का
(C) एक लड़ाकू विमान का
(D) एक युद्ध पोत का
33. चीनी यात्री फाह्यान किसके काल में भारत आया था?
(A) विक्रमादित्य
(B) चन्द्रगुप्त
(C) समुद्रगुप्त
(D) हर्षवर्धन
34. प्रख्यात सिनेकलाकार पृथ्वीराज कपूर और राजकपूर में सम्बन्ध है।
(A) बाप-बेटे का
(B) दादा पोते का
(C) ससुर-दामाद का
(D) पडोसी का
35. भारत का कौन सा राज्य चाय उत्पादन के लिए जाना जाता है।
(A) असम
(B) मेघालय
(C) मणिपुर
(D) पंजाब
36. भारत के किस राज्य सर्वाधिक चावल उत्पादन होता है –
(A) पश्चिम बंगाल
(B) राजस्थान
(C) पंजाब
(D) मध्यप्रदेश
37. भारत के किस शहर में जंतर-मंतर स्थित है?
(A) दिल्ली
(B) कानपुर
(C) नागपुर
(D) मुम्बई
38. भारत के किस राज्य में दार्जिलिंग स्थित है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) राजस्थान
(C) आसाम
(D) पंजाब
39. तेलगु किस राज्य की राजभाषा है?
(A) आंध्रप्रदेश
(B) मध्यप्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) तमिलनाडु
40. हॉकी खेल में प्रत्येक टीम में कितने खिलाड़ी होते है-
(A) 11
(B) 12
(C) 14
(D) 8
ये जीके प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण हैं और आमतौर पर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। मैं आपके सर्वोत्तम अभ्यास के लिए 40 सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर के साथ प्रदान कर रहा हूं।
क्या यह पोस्ट वाकई मददगार है? हमें कमेंट में बताएं।
Get the Examsbook Prep App Today