Get Started

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

3 years ago 41.0K Views



सामान्य ज्ञान प्रश्न

11. मुग़ल बादशाहो का सही क्रम है ।

उत्तर – बाबर, हुमायूँ, शेर शाह सूरी, इस्लाम शाह सूरी, हुमायूँ, अकबर-ए-आज़म, जहांगीर, शाह-जहाँ-ए-आज़म, अलामगीर, बहादुर शाह, जहांदार शाह, फर्रुख्शियार, रफी उल-दर्जत, शाहजहां द्वितीय, मुहम्मद शाह, अहमद शाह बहादुर, आलमगीर द्वितीय, शाहजहां तृतीय, शाह आलम द्वितीय, अकबर शाह द्वितीय, बहादुर शाह द्वितीय

12. ‘भूदान आंदोलन’ किसने शुरू किया किया था?

(A) विनोभा भावे

(B) राजा राम मोहन रॉय

(C) सुभाष चन्द्र बोस

(D) महात्मा गाँधी

Ans .   A

13. भारत में अंग्रेजी शिक्षा का किसने शुरू की थी?

(A) लार्ड मैकाले

(B) लार्ड इरविन

(C) लार्ड जोसफ

(D) लार्ड जोर्ज

Ans .   A

14. ‘फ़्लाइंग सिख’ के नाम से किसे जाना जाता है?

(A) मिल्खा सिंह

(B) प्रकाश सिंह

(C) तेज प्रकाश सिंह

(D) नवजोत सिंह

Ans .   A

15. नींबू और सन्तरे में कौन सा विटामिन पाया जाता है?

(A) विटामिन ‘C’

(B) विटामिन D

(C) विटामिन E

(D) विटामिन A

Ans .   A

16. उदय शंकर किससे सम्बंधित है?

(A) नृत्य

(B) कला

(C) चिकित्सा

(D) संगीत

Ans .   A

17. संविधान के प्रारूप समिति के चेयरमैन कौन थे?

(A) डॉ. भीम रॉव अम्बेडकर

(B) राजेन्द्र प्रसाद

(C) मोहन रॉय

(D) बंकिम चन्द्र चटर्जी

Ans .   A

18. त्रि-स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में सर्वोच्च स्थान पर क्या होता है?

(A) जिला परिषद

(B) ग्राम पंचायत

(C) नगर परिषद्

(D) बिधान सभा

Ans .   A

19. लक्षदीप की राजधानी है।

(A) करवती

(B) चेरापूंजी

(C) खेरताल

(D) अंडमान

Ans .   A

20. श्री लंका की मुद्रा का नाम है।

(A) रुपया

(B) डॉलर

(C) रियाल

(D) येन

Ans .   A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today