Get Started

प्रतियोगी परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर

2 years ago 5.0K Views
Q :  

विधान सभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम कितनी आयु होना आवश्यक है?

(A) 32 साल

(B) 42 साल

(C) 20 साल

(D) 25 साल

Correct Answer : D

Q :  

2019 के पैसिफिक अंतर्राष्ट्रीय बिलियर्डस चैम्पियनशिप जीतने के लिए भारत के सौरव कौठारी को किसने हराया था?

(A) जो डेविस

(B) पीटर गिलक्रिस्ट

(C) माइकल फेलन

(D) विलियम कुक

Correct Answer : B

Q :  

महान भारतीय कवि आरै नाटककार महाकवि कालिदास के निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक नहीं लिखी थीं?

(A) शवंQुतला

(B) ऋतुसंहार

(C) मालतिमाधवा

(D) मालविकाग्निमित्रम्‌

Correct Answer : C

Q :  

मई 2019 म,ें भारत सरकार ने निम्नलिखित में से किस संगठन पर प्रतिबंध लगाया था?

(A) जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश

(B) हरकत-उल-मुजाहिदीन

(C) अल बदर

(D) देवेन्द्र अंजुमन

Correct Answer : A

Q :  

कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग में बाईनरी लॉजिक और एरिथमेटिक का प्रवर्तक निम्नलिखित में से कौन था?

(A) नोएम चॉमस्की

(B) लेस्ली लैम्पोर्ट

(C) जॉन बैकस

(D) क्लॉड शेनॉन

Correct Answer : D

Q :  

टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक लगाने वाला भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी निम्नलिखित में से कौन था?

(A) शिखर धवन

(B) रिषभ पंत

(C) पृथ्वी शॉ

(D) विराट कोहली

Correct Answer : A

Q :  

जून 2019 तक की स्थिति के अनुसार, भारत के 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष निम्नलिखित में से कौन हैं?

(A) शक्तिकांत दास

(B) अरविंद पनगढ़िया

(C) एन. के. सिंह

(D) वाई. वी. रेड्‌डी

Correct Answer : C

Q :  

हाल ही में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के रूप में दूसरे कार्यकाल के लिए किसे चुना गया?

(A) सुसीलो बंबांग युधोयोनो

(B) मेगावती सुकर्णापे त्र्ुाी

(C) अब्दुर्रहमान वाहिद

(D) जोको विडोडो

Correct Answer : D

Q :  

स्वतत्रं भारत के पहले स्वास्थ्य मत्रंी ______ थे।

(A) मौलाना अब्दुल कलाम आजाद

(B) सरदार वल्लभभाई पटेल

(C) विजयलक्ष्मी पंडित

(D) राजकुमारी अमृत कौर

Correct Answer : D

Q :  

प्रतापगढ़ की लड़ाई में छत्रपति शिवाजी द्वारा निम्नलिखित में से कौन मारा गया था?

(A) अफजल खान

(B) असगर खान

(C) शाइस्ता खान

(D) शुजा खान

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today