Get Started

सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर 2022

2 years ago 6.3K Views
Q :  

' इंडिका ' पुस्तक लिखी गई है? 

(A) रक्षित

(B) समुद्रगुप्त

(C) मेगस्थनीज

(D) विशाखदत्त

Correct Answer : C

Q :  

26 दिसम्बर 1846 ई.को भैरोंवाल की पूरक संधि सिक्खों व किस अंग्रेज अधिकारी के मध्य सम्पन्न हुई? 

(A) एलन बरो

(B) हार्डिंग

(C) वेलेजली

(D) विलियम बैंटिक

Correct Answer : B

Q :  

होलकर वंश के संस्थापक थे

(A) मल्हार राव

(B) बाना मिश्रा

(C) बाजी राव

(D) माधव पेशवा

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से किसने 1815 में आत्मीय सभा की स्थापना की?

(A) राजा राममोहन राय

(B) केशव चंद्र सेन

(C) बिजॉय कृष्ण गोस्वामी

(D) देबेंद्रनाथ टैगोर

Correct Answer : A

Q :  

'डिस्कवरी ऑफ इंडिया' किसने लिखी थी?

(A) बाल गंगाधर तिलक

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) महात्मा गांधी

(D) एपीजे अब्दुल कलाम

Correct Answer : B

Q :  

"स्वस्थ धरा खेत हरा नारा" है-

(A) परम्परागत कृषि विकास योजना का

(B) प्रधानमन्त्री कृषि सिंचाई योजना का

(C) कृषि यानिकी पर उप - मिशन का

(D) मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का

Correct Answer : D

Q :  

भारत के प्रथम मानवयुक्त महासागर मिशन का नाम है?

(A) वरुणयान

(B) मत्स्ययान

(C) विष्णुयान

(D) समुद्रयान

Correct Answer : D

Q :  

कागज का आविष्कार किस देश में हुआ?

(A) चीन

(B) भारत

(C) इंडोनेशिया

(D) इंग्लैंड

Correct Answer : A

Q :  

जल दिवस किस दिन मनाया जाता है?

(A) 22 मई

(B) 22 सितम्बर

(C) 02 फरवरी

(D) 22 मार्च

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सा वैज्ञानिक पोखरण में पहले परमाणु विस्फोट से जुड़ा था?

(A) सतीश धवन

(B) राजा रमन्ना

(C) विक्रम साराभाई

(D) एस एस भटनागर

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today