Get Started

सामान्य ज्ञान एमसीक्यू उत्तर के साथ

2 years ago 6.7K Views
Q :  

हाइडा में सामान्यतया अलैंगिक जनन का प्रकार है

(A) बीजाणुकजनन

(B) द्वि-विखण्डन

(C) बहु-विखण्डन

(D) मुकुलन

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए : 

1- राष्ट्रपति , भारत सरकार का कार्य अधिक सुविधापूर्वक किए जाने के लिए और मंत्रियों में उक्त कार्य के आवंटन के लिए नियम बनाएगा । 

2. भारत सरकार की समस्त कार्यपालक कार्रवाइयां प्रधानमंत्री के नाम से की हुई कही जाएंगी । 

उपर्युक्त कथनों में से कौन - सा / से सही है है ? 

(A) केवल 1

(B) केवल 2

(C) 1 और 2 दोनों

(D) न तो 1 और ही 2

Correct Answer : A

Q :  

किसी अर्थव्यवस्था में यदि ब्याज की दर को घटाया जाता है, तो वह 

(A) अर्थव्यवस्था में निवेश व्यय को बढ़ाएगा

(B) अर्थव्यवस्था में कुल बचत को बढ़ाएगा

(C) अर्थव्यवस्था में उपभोग व्यय घटाएगा

(D) सरकार के कर - संग्रह को बढ़ाएगा

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से कौन-सी   किसी राज्य के राज्यपाल को दी गई विवेकाधीन शक्तियां हैं ? 

1 भारत के राष्ट्रपति को राष्ट्रपति शासन अधिरोपित करने के लिए रिपोर्ट भेजना 

2. मंत्रियों की नियुक्ति करना 

3- राज्य विधानमण्डल द्वारा पारित कतिपय विधेयकों को भारत के राष्ट्रपति के विचार के लिए आरक्षित करना । 

4. राज्य सरकार के कार्य संचालन के लिए नियम बनाना 

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए 

(A) केवल 2 , 3 और 4

(B) 1 , 2 , 3 और 4

(C) केवल 1 और 2

(D) केवल 1 और 3

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: संवैधानिक सरकार वह है 

1- जो राज्य की सत्ता के हित में व्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रभावकारी प्रतिबन्ध लगाती है । 

2. जो व्यक्ति की स्वतंत्रता के हित में राज्य की सत्ता पर प्रभावकारी प्रतिबंध लगाती है । 

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/है ? 

(A) 1 और 2 दोनों

(B) न तो 1 और ही 2

(C) केवल 1

(D) केवल 2

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से कौन-सा / से मंत्रिमण्डल सचिवालय का के कार्य है है ? 

1. मंत्रिमण्डल बैठकों के लिए कार्यसूची तैयार करना 

2. मंत्रिमण्डल समितियों के लिए सचिवालयी सहायता 

3- मंत्रलयों को वित्तीय संसाधनों का आवंटन 

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए 

(A) केवल 1 और 2

(B) 1 , 2 और 3

(C) केवल 1

(D) केवल 2 और 3

Correct Answer : A

Q :  

शक संवत् पर आधारित राष्ट्रीय पंचांग ( कैलेन्डर ) का 1 चैत्र, गिगारियन कैलेन्डर पर आधारित 365 दिन के सामान्य वर्ष की निम्नलिखित तिथियों में से किस एक के तदनुरूप है ? 

(A) 31 मार्च ( अथवा 30 मार्च )

(B) 21 अप्रैल ( अथवा 20 अप्रैल )

(C) 22 मार्च ( अथवा 21 मार्च )

(D) 15 मई ( अथवा 16 मई )

Correct Answer : C
Explanation :
सही उत्तर 22 मार्च (या 21 मार्च) है।



Q :  

निम्नलिखित में से कौन-सा/से रासायनिक परिवर्तन का/के उदाहरण है/है ? 

1. सोडियम क्लोराइड का क्रिस्टलन 

2. बर्फ का गलन 

 3- दुग्ध आस्कंदन 

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए : 

(A) केवल 3

(B) 1, 2 और 3

(C) केवल 1 और 2

(D) कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन पौधों के कायिक प्रवर्धन के संबंध में सही है है ?

1. कायिक प्रवर्धन क्लोनीय जनसंख्या को उत्पन्न करता है । 

2. कायिक प्रवर्धन विषाणुओं का निष्प्रभावन करने में सहायक है 

3.  कायिक प्रवर्धन वर्ष के अधिकतर भाग में चल सकता है 

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए  

(A) केवल 1 और 3

(B) 1 , 2 और 3

(C) केवल 1

(D) केवल 2 और 3

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रक्रम प्रकश संश्लेषण में सम्मिलित है? 

(A) भोजन ऑक्सीकृत होकर कार्बन डाइऑक्साइड और जल मुक्त करता है

(B) ऑक्सीजन ली जाती है तथा कार्बन डाइऑक्साइड और जलवाष्प बाहर निकलते हैं

(C) स्थितिज ऊर्जा मुक्त होकर प्राप्यतम ऊर्जा बनती है

(D) प्राप्यतम ऊर्जा , स्थितिज ऊर्जा में परिवर्तित होती है और संचित हो जाती है

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today