Get Started

सामान्य ज्ञान एमसीक्यू उत्तर के साथ

2 years ago 6.7K Views
Q :  

वेलु थम्पी दलवा किस भारतीय रियासत से थे  जिन्हें अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह करने के लिए जाना जाता है ?

(A) विजयनगर

(B) त्रावणकोर

(C) चोल साम्राज्य

(D) मैसूर साम्राज्य

Correct Answer : B

Q :  

उष्णकटिबंधीय पर्णपाती जंगलों में निम्नलिखित में से क्या पाया जाता है? 

(A) बबूल

(B) कीकर

(C) सुंदरी

(D) सागौन

Correct Answer : D

Q :  

कश्मीरी हिमालय का______ हिस्सा एक ठंडा रेगिस्तान है- 

(A) उत्तरी-पश्चिमी

(B) दक्षिण

(C) उत्तरी

(D) उत्तर-पूर्वी

Correct Answer : D

Q :  

तालिकोट का प्रसिद्ध युद्ध_____में लड़ा गया था। 

(A) 1575 ईसवी

(B) 1580 ईसवी

(C) 1565 ईसवी

(D) 1570 ईसवी

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित विद्वानों में से कौन ऋग्वेदिक काल से संबंधित नहीं है? 

(A) लोपामुद्रा

(B) अवन्ती

(C) अपाला

(D) घोसा

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से कौन विश्व की एयरलाइनों के लिए व्यापार संघ है? 

(A) IATA

(B) ICAO

(C) DGCA

(D) इनमे से कोई भी नहीं

Correct Answer : A

Q :  

घुमाव______द्वारा गठित विशेषताएं हैं। 

(A) हवाओं

(B) समुद्र के पानी

(C) ग्लेशियरों

(D) नदियों

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित देशों को भारत के साथ साझा की गई उनकी सीमा की लंबाई के बढ़ते क्रम में व्यवस्थित करें?

1. बांग्लादेश 

2. भूटान 

3. चीन 

4. नेपाल

(A) 2 , 4 , 3 , 1

(B) 2 , 3 , 4 , 1

(C) 4 , 2 , 3 , 1

(D) 4 , 1 , 3 , 2

Correct Answer : A

Q :  

वैदिक साहित्य में युद्ध को दर्शाने के लिए इनमें से किस शब्द का उपयोग किया जाता है? 

(A) कुलप

(B) गविधुन

(C) संग्राम

(D) युद्धम

Correct Answer : C

Q :  

कृष्ण राव पंडित के गायन का संबंध किस घराने से था ? 

(A) इंदौर घराना

(B) ग्वालियर घराना

(C) मैहर घराना

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today