Get Started

General Knowledge 2020

4 years ago 37.5K Views
Q :  

किस देश की संसद ने तीन साल के लिए सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा को विस्तार देने के लिए विधेयक पारित किया है?

(A) ईरान

(B) तुर्की

(C) पाकिस्तान

(D) कतर

Correct Answer : C

Q :  

'आशा एंड स्प्रिट बर्ड ' के लेखक कौन हैं?

(A) अश्विन सांघी

(B) रोहिंटन मिस्त्री

(C) जसबिंदर बिलन

(D) शशि थरूर

Correct Answer : C

Q :  

हाल ही में ऑस्ट्रिया के चांसलर के रूप में किसने शपथ ली?

(A) पामेला रेंडी-वैगनर

(B) नॉर्बर्ट हॉफर

(C) सेबस्टियन कुर्ज़

(D) हेंज क्रिश्चियन स्ट्रेच

Correct Answer : C

Q :  

द्वितीय राष्ट्रीय जीएसटी सम्मेलन किस शहर में आयोजित किया गया था?

(A) कोलकाता

(B) गुरु ग्राम

(C) नई दिल्ली

(D) लखनऊ

Correct Answer : C

Q :  

डोमिनिका में भारत के अगले उच्चायुक्त कौन हैं?

(A) निरुपमा राव

(B) अरुण कुमार साहू

(C) विजयलक्ष्मी पंडित

(D) कंवल सिब्बल

Correct Answer : B

Q :  

हेस्टिंग्स इंटरनेशनल शतरंज कांग्रेस टूर्नामेंट किसने जीता?

(A) बसकरन आदिबन

(B) मागेश चंद्रन

(C) कृष्णन शशिकिरण

(D) पनतला हरीकृशना

Correct Answer : B

Q :  

सुगर इंटेक ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार ICMR, चीनी का सेवन किस शहर में सबसे अधिक था?

(A) नई दिल्ली

(B) मुंबई

(C) कोलकाता

(D) अहमदाबाद

Correct Answer : B

Q :  

AI पावर्ड नेशनल स्टॉक एक्सचेंज नॉलेज हब का उद्घाटन किस शहर में किया गया है?

(A) बेंगलुरु

(B) चेन्नई

(C) नई दिल्ली

(D) मुंबई

Correct Answer : C

Q :  

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(A) अरुण कुमार

(B) बीएल संतोष

(C) एस. रवेन्द्रन

(D) अमिताभ कांत

Correct Answer : A

Q :  

नीदरलैंड की राजधानी _________ है

(A) बुडापेस्ट

(B) एम्स्टर्डम

(C) ब्रसेल

(D) ताइपे

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today