Get Started

जनरल इतिहास प्रश्नोत्तरी

4 years ago 7.6K Views
Q :  

गुप्त वंश का संस्थापक कौन था ?

(A) श्रीगुप्त

(B) घटोत्कचगुप्त

(C) चन्द्रगुप्त

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

प्राचीन भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी एक लिपि दायीं ओर से बायी लिखी जाती थी ?

(A) खरोष्ठी

(B) शारदा

(C) नंदनागरी

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्राचीन भारत में व्यापारियों का निगम था ?

(A) परिषद्

(B) मणिग्राम

(C) अष्टदिग्गज

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

गुजरों को किस शासक ने पराजित किया ?

(A) राज्यवर्धन

(B) हर्षवर्धन

(C) भास

(D) चन्द्रगुप्त मौर्य

Correct Answer : B

Q :  

निम्न में से किसने सभी तीन गोलमेज सम्मेलनों में भाग लिया था ? 

(A) वल्लभ भाई पटेल

(B) गांधीजी

(C) बी.आर आंबेडकर

(D) मदन मोहन मालवीय

Correct Answer : C
Explanation :
बी.आर. अम्बेडकर ने तीनों गोलमेज़ सम्मेलनों में भाग लिया। गोलमेज सम्मेलन 1930 के दशक में भारत में संवैधानिक सुधारों पर विचार करने और चर्चा करने के लिए आयोजित चर्चाओं की एक श्रृंखला थी। बी.आर. भारतीय संविधान का मसौदा तैयार करने में एक प्रमुख व्यक्ति और दलित समुदाय के अधिकारों के समर्थक अंबेडकर ने इन सम्मेलनों में सक्रिय रूप से भाग लिया।



Q :  

यंग इंडिया और हरिजन के संपादक कौन थे ? 

(A) महात्मा गांधी

(B) सुभाष चन्द्र बोस

(C) नेहरु

(D) आंबेडकर

Correct Answer : A
Explanation :
सही उत्तर महात्मा गांधी है। यंग इंडिया 1919 से 1931 तक मोहनदास करमचंद गांधी द्वारा प्रकाशित अंग्रेजी में एक साप्ताहिक पत्र या पत्रिका थी।



Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today