Get Started

General Hindi Questions and Answers for Competitive Exams

3 years ago 13.0K Views
Q :  

उन्नति शब्द में कौनसी संधि है?

(A) व्यजंन

(B) स्वर

(C) विसर्ग संधि

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

'अनु+ अय' शब्दों का संधियुक्त शब्द होगा—

(A) अनवय

(B) अनुवय

(C) अन्वय

(D) अनन्वय

Correct Answer : C

Q :  

'बाजारु' शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय बताइए—

(A) उ

(B) ऊ

(C) आरू

(D) आऊ

Correct Answer : B

Q :  

किस क्रमांक में 'आव' प्रत्यय नहीं है?

(A) बचाव

(B) तनाव

(C) लिखाव

(D) रखाव

Correct Answer : C

Q :  

'बेईमान' शब्द में 'बे' क्या है?

(A) प्रत्यय

(B) उपसर्ग

(C) विभक्ति

(D) अनुस्वार

Correct Answer : B

Q :  

'बेईमान' में प्रयुक्त उपसर्ग है—

(A) न

(B) बे

(C) बेई

(D) मान

Correct Answer : B

Q :  

असफल शब्द में कोनसा उपसर्ग है?

(A) अ

(B) अस

(C) अल

(D) सफल

Correct Answer : A

Q :  

'जिस पर अभियोग लगाया गया हो'वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा:

(A) अपराधी

(B) अभियुक्त

(C) भुक्तभोगी

(D) अभियोगी

Correct Answer : B

Q :  

नीचे दिए गए वाक्य का एक शब्द है।

पहले से चली आ रही परंपरा का अनुपालन करने वाला

(A) पूर्वगामी

(B) पूर्वज

(C) गतानुगतिक

(D) अंधविश्वास

Correct Answer : C

Q :  

किसी व्यवस्था के सम्बन्ध में निर्देश देने वाल अधिकारी—

(A) निदेशक

(B) निरीक्षक

(C) परीक्षक

(D) प्रबंध

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today