Get Started

General Hindi Questions and Answers for Competitive Exams

3 years ago 13.0K Views

जैसा की हम सभी जानते हैं कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में हिंदी भाषा सेक्शन के अंतर्गत हिंदी प्रश्न और उत्तर को भी शामिल किया जाता है। हिंदी प्रश्न आमतौर पर स्वर-व्यंजन, वचन, लिंग, समास, संधि, संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, अलंकार, मुहावरे, कारक इत्यादि से संबंधित होते हैं। यहां, प्रतियोगी परीक्षा के लिए हिंदी प्रश्नों की प्रश्नोत्तरी अपडेट की गई हैं, जिससे कि इन सभी महत्वपूर्ण हिंदी प्रश्नोत्तरी को दैनिक रूप से अभ्यास करके छात्र अपनी बौद्धिक क्षमता में वृद्धि देख सकते हैं।

इस ब्लॉग में दिये गये हिंदी प्रश्न आपको SSC CGL, SSC CHSL, MTS, GD या अन्य परीक्षाओं में कामयाबी पाने के लिये आपको मजबूती प्रदान करेंगे।

महत्वपूर्ण सामान्य हिंदी प्रश्न

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सी क्रिया प्रेरणार्थक है?

(A) जागना

(B) सीखना

(C) बुलाना

(D) सोना

Correct Answer : C

Q :  

'उसे रेडियो ले जाना है।' वाक्य में कारक पहचानिए।

(A) संप्रदान

(B) कर्म

(C) करण

(D) कर्ता

Correct Answer : B

Q :  

'गीदड़' का पर्यायवाची है—

(A) सुपर्ण

(B) कुंजर

(C) शोणित

(D) श्रृगाल

Correct Answer : D

Q :  

'निकेतन' किसका पर्यायवाची है?

(A) पुष्प का

(B) पर्वत का

(C) घर का

(D) आकाश का

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से कौनसा वाक्य शुद्ध है—

(A) यहाँ अपनी हस्ताक्षर कर दीजिए।

(B) यहाँ अपना हस्ताक्षर लिख दीजिए।

(C) यहाँ अपने हस्ताक्षर कर दीजिए।

(D) यहाँ अपना हस्ताक्षर बना दीजिए।

Correct Answer : C

Q :  

'प्रतिमान' में कौन सा समास है?

(A) द्वंद्व

(B) तत्पुरुष

(C) द्विगु

(D) अव्ययी भाव समास

Correct Answer : D

Q :  

रिक्त स्थान के लिए उपर्युक्त शब्द क्या होगा?

मैंने अपने भाई को ________भेजा कि सोमवार को हमसे मिलने आना।

(A) सूचना

(B) संदेश

(C) संवाद

(D) समाचार

Correct Answer : B

Q :  

रिक्त स्थान के लिए उपर्युक्त शब्द क्या होगा?

मैं गाने का ___________कर रहा हूँ।

(A) श्रम

(B) अभ्यास

(C) कसरत

(D) मेहनत

Correct Answer : B

Q :  

'का' किस कारक की विभक्ति है?

(A) संबंध की

(B) अधिकरण की

(C) संप्रदान की

(D) अपादान की

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से कर्ताकारक की विभक्ति——————— है।

(A) ने

(B) को

(C) में

(D) से

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today