Q.21 पाषाण उपकरण निर्माण का एक केंद्र इसामपुरनींम में किस राज्य में स्थित हैं?
(A) महाराष्ट्र
(B) गोवा
(C) कर्नाटक
(D) राजस्थान
Q.22 पेलिनोलोजी अध्ययन हैं?
(A) प्राचीन वनस्पति-अवशेष
(B) परागकण
(C) प्राचीनजंतु-अवशेष
(D) जंतुअस्थियों का परिक्षण
Q.23 गुफ्क्राल निम्न में से कहाँ स्थित हैं?
(A) स्वातघाटी
(B) ब्रह्मपुत्र
(C) सिन्धुघाटी
(D) गंगानदिघाटी
Q.24 हड़प्पा सभ्यता का उत्कर्ष काल था.....
(A) 1000-600 B.C.
(B) 2250-1750 B.C.
(C) 1500-1000 B.C.
(D) 1200-800 B.C.
Q.25 कांसे की नर्तकी की मूर्ति उत्खनन द्वारा कहाँ से प्राप्त हुई हैं?
(A) मोहनजोदाड़ो से
(B) हड़प्पा से
(C) चन्हुदड़ो से
(D) कालीबंगा से
Q.26 श्रुतिसाहित्य में निम्न से कौन शामिल नहीं था?
(A) ब्राहमण
(B) वेदांग
(C) आरण्यक
(D) उपनिषद
Q.27 निम्न में से कौन शैवसम्प्रदाय सबसे पहले अभ्युदित हुआ?
(A) कापालिक
(B) कालामुख
(C) पाशुपत
(D) कनपटा
Q.28 वर्णसंकर का अर्थ हैं?
(A) धार्मिक सभाएं
(B) सामाजिक वर्गों का अंत; मिश्रण
(C) व्यापारियों का संघ
Q.29 निम्न में कौन एक ‘कृषिकर’ नहीं था?
(A) भाग
(B) कारा
(C) शुल्क
(D) हालिवाकर
Q.30 गायत्री मन्त्र समर्पित हैं?
(A) इद्र
(B) अदिति
(C) गायत्री
(D) सव्रित
Is this post really helpful for you? Tell us in the comment.
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें