GDP पर कैपिटा के आधार पर सबसे पहले स्थान पर कौन सा देश है ?
(A) लक्जमबर्ग
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) क़तर
(D) अन्य
भारत में सबसे संपत्ति वाला राज्य कौन हैं ?
(A) तमिल नाडु
(B) महाराष्ट्र
(C) केरला
(D) कर्नाटक
भारत प्रमुख आयातक है ?
(A) दलहनों
(B) तिलहनों
(C) इनमें से दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
वाणिज्यिक पत्रिका वाणिज्य का प्रकाशन कहाँ से होता है ?
(A) नई दिल्ली
(B) कोलकाता
(C) न्यूयॉर्क
(D) मुम्बई
भारत के किस राज्य में गरीबों का प्रतिशत सबसे अधिक है ?
(A) उड़ीसा
(B) विहार
(C) झारखंड
(D) छत्तीसगढ़
सरकार द्वारा पुरानी मुद्रा को समाप्त कर नई मुद्रा चलाना कहलाता है ?
(A) विमुद्रीकरण
(B) अवमूल्यन
(C) मुद्रा संकुचन
(D) ये सभी
अमीरों की तुलना में गरीब बचत करते हैं ?
(A) अपनी आय के अपेक्षाकृत बड़े हिस्से की
(B) अपनी पूरी आय की
(C) अपनी आय के अपेक्षाकृत छोटे हिस्से की
(D) अपनी आय के बराबर हिस्से की
किस वर्ष में विदेशी विनिमय प्रबन्ध अधिनियम (FEMA) प्रभावी हुआ?
(A) 1999
(B) 2000
(C) 2002
(D) 2003
भारत में किस फल की कृषि के अन्तगर्त सर्वाधिक क्षेत्रफल है ?
(A) केला
(B) कटहल
(C) लीची
(D) आम
राष्ट्रीय पधार्थ से सकल लाभ में कितना % कृषि उद्योग का योगदान है ?
(A) 18%
(B) 17.9%
(C) 20%
(D) अन्य
कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था का सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र है। भारतीय कृषि क्षेत्र भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 18 प्रतिशत हिस्सा है और देश के 50% कार्यबल को रोजगार प्रदान करता है।
Get the Examsbook Prep App Today