Get Started

बैंक परीक्षा के लिए जनरल अवेयरनेस प्रश्न और उत्तर

4 months ago 1.1M Views

बैंकिंग प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जनरल अवेयरनेस एक महत्वपूर्ण विषय है जो न केवल एग्जाम को क्रैक करने में बल्कि आपके इंटरव्यू को क्रैक करने में भी उम्मीदवारों की मदद करता है। साथ ही एक बैंक कर्मचारी होने के नाते उम्मीदवार को बैंकिंग से संबंधित बुनियादी जानकारी का ज्ञान आवश्यक है। इलसिए हमने इस लेख में बैंक परीक्षा के लिए सामान्य जागरूकता प्रश्न प्रदान किये हैं। बैंक परीक्षा के लिए सामान्य जागरूकता प्रश्न और उत्तर की मदद से आप आसानी से 2-3 अंक प्राप्त कर सकते हैं।

यहां प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य जागरूकता प्रश्नों का एक ब्लॉग है। जैसा कि आप जानते हैं कि जनरल अवेयरनेस प्रश्न करेंट जीके क्वेश्चन के रूप में कॉम्पिटिटिव और बैंक एक्जाम के लिए बहुत उपयोगी विषय हैं। इसलिए, जनरल नॉलेज टेस्ट सीरीज़ और मॉक टेस्ट के माध्यम से बैंक परीक्षाओं के लिए सामान्य जागरूकता प्रश्नों के साथ प्रैक्टिव कर सकते हैं।

क्विज़: करंट अफेयर्स मॉक टेस्टकरंट अफेयर्स क्विज़


जागरूकता सामान्य प्रश्न:

Q :  

डॉ. अम्बेडकर के अनुसार कौन-सा अनुच्छेद भारतीय संविधान का सबसे महत्वपूर्ण अनुच्छेद है ?

(A) अनुच्छेद - 32

(B) अनुच्छेद 21

(C) अनुच्छेद - 24

(D) अनुच्छेद 256

Correct Answer : A
Explanation :
अम्बेडकर ने अनुच्छेद 32 को संविधान का सबसे महत्वपूर्ण अनुच्छेद कहा - 'एक ऐसा अनुच्छेद जिसके बिना यह संविधान निरर्थक होगा। यह संविधान की आत्मा और उसका हृदय है।'



Q :  

भारत में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू कर दिया गया ?

(A) 15 जुलाई 2017

(B) 1st जुलाई 2017

(C) 1st अगस्त 2017

(D) 10 अगस्त 2017

Correct Answer : B
Explanation :

1. वर्ष 2016 का 101वाँ संविधान संशोधन राजकोषीय दृष्टिकोण से वर्ष 1951 में प्रथम वित्तीय आयोग के गठन के बाद से अब तक का सबसे दूरगामी परिवर्तन है जो अप्रत्यक्ष कराधान के मामले में केंद्र और राज्यों को समवर्ती शक्तियाँ प्रदान करता है।

2. इस संशोधन ने 1 जुलाई 2017 से भारत में एक राष्ट्रीय वस्तु एवं सेवा कर (GST) लागू किया।

3. GST अप्रत्यक्ष करों की समवर्ती प्रणाली पर आधारित है, जहाँ प्रत्येक लेनदेन पर केंद्रीय और राज्य GST अधिरोपित होता है।


Q :  

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को हाल ही में किसका अतिरिक्त प्रभार दिया गया है ?

(A) रोजगार एवं श्रम विभाग

(B) खेल विभाग

(C) अंतरिक्ष विभाग

(D) स्वास्थ्य विभाग

Correct Answer : A
Explanation :
माननीय उपराज्यपाल से 06 जून, 2022 को माननीय उप मुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया जी ने राज निवास में भेंट की। उपराज्यपाल, दिल्ली



Q :  

निम्न में से किस सोशल मीडिया कंपनी की सार्वजनिक नीति मामलों की प्रमुख अंखी दास ने पद से इस्तीफा दे दिया ?

(A) फेसबुक

(B) लिंक्डइन

(C) इंस्टाग्राम

(D) ट्विटर

Correct Answer : A
Explanation :
सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक की सार्वजनिक नीति मामलों की प्रमुख अंखी दास ने पद से इस्तीफा दे दिया. अंखी दास नफरत फैलाने वाली टिप्पणियों पर रोक लगाने के मामले में कथित तौर पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने को लेकर विवादों में रही थीं.



Q :  

कोलेरू झील कहां है ?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) आंध्र प्रदेश

(C) मध्य प्रदेश

(D) महाराष्ट्र

Correct Answer : B
Explanation :

1. कोलेरू झील भारत की सबसे बड़ी मीठे पानी की झीलों में से एक है जो एलुरु शहर से 15 किमी दूर आंध्र प्रदेश राज्य में स्थित है। 

2. कोल्लेरू कृष्णा और गोदावरी डेल्टा के बीच स्थित है। कोल्लेरू दो जिलों - कृष्णा और पश्चिम गोदावरी में फैला हुआ है।


Q :  

पंजाब नेशनल बैंक के साथ धोखाधड़ी करने वाले नीरव मोदी को कहां पर गिरफ्तार किया गया है ?

(A) लंदन

(B) हंगरी

(C) स्पेन

(D) पुर्तगाल

Correct Answer : A

Q :  

_________ एचएएल एचएफ-24 मारुती के बाद हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा विकसित दूसरा सुपरसोनिक लड़ाकू विमान है।

(A) त्रिशूल

(B) पृथ्वी

(C) विक्रांत

(D) आकाश

(E) तेजस

Correct Answer : E

Q :  

द मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल हैप्पीनेस’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(A) सुषमा स्वराज

(B) अरुंधति भट्टाचार्य

(C) अरुंधति रॉय

(D) मेनका गांधी

(E) उमा भारती

Correct Answer : C

Q :  

अरब दुनिया के सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले और शांत कूटनीति की प्रतिष्ठा वाले ________ के सुल्तान काबूस बिन सैद का हाल ही में (2020) निधन हो गया।

(A) दुबई

(B) कुवैत

(C) ओमान

(D) अबू धाबी

Correct Answer : C

Q :  

विपुल भारतीय चित्रकार मकबूल फ़िदा हुसैन ने अपने चित्रों में एक जीवंत और स्वतंत्र आत्मा को चित्रित करने के लिए मुख्य रूप से इनमें से किस जानवर का इस्तेमाल किया?

(A) घोड़े

(B) बाघ

(C) हाथी

(D) गायें

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today