Get Started

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य जागरूकता प्रश्न और उत्तर

Last year 461.3K Views
Q :  

विश्व अल्पसंख्यक दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है ?

(A) 18 दिसंबर

(B) 10 जनवरी

(C) 12 मार्च

(D) 25 जुलाई

Correct Answer : A

Q :  

सुशासन दिवस भारत में कब मनाया जाता है ?

(A) 10 जनवरी

(B) 15 मार्च

(C) 12 अप्रैल

(D) 25 दिसंबर

Correct Answer : D

Q :  

डॉ. अम्बेडकर के अनुसार कौन-सा अनुच्छेद भारतीय संविधान का सबसे महत्वपूर्ण अनुच्छेद है ?

(A) अनुच्छेद - 32

(B) अनुच्छेद 21

(C) अनुच्छेद - 24

(D) अनुच्छेद 256

Correct Answer : A
Explanation :
अम्बेडकर ने अनुच्छेद 32 को संविधान का सबसे महत्वपूर्ण अनुच्छेद कहा - 'एक ऐसा अनुच्छेद जिसके बिना यह संविधान निरर्थक होगा। यह संविधान की आत्मा और उसका हृदय है।'



Q :  

तुल बुल परियोजना किस झील पर है?

(A) कोलेरू झील

(B) चिलका झील

(C) वूलर झील

(D) भीमताल झील

Correct Answer : C

Q :  

सात ताल झील कहाँ स्थित है ?

(A) उत्तराखंड

(B) राजस्थान

(C) जम्मू कश्मीर

(D) तमिलनाडु

Correct Answer : A
Explanation :
सत्तल के साथ एक दिलचस्प मिथक जुड़ा हुआ है। महाकाव्य महाभारत के अनुसार, राजा नल और उनकी पत्नी दमयंती सात झीलों में से एक में डूब गए थे, जब उन्हें राजा के भाई ने निर्वासित कर दिया था। इस प्रकार उस झील का नाम नल दमयंती ताल रखा गया।



Q :  

किस देश ने हाल ही में हिंद महासागर में पानी के अंदर ड्रोन का एक बेड़ा तैनात किया है ?

(A) रूस

(B) जापान

(C) चीन

(D) बांग्लादेश

Correct Answer : C
Explanation :
चीन ने हिंद महासागर में सी विंग (हैयी) ग्लाइडर नामक अंडरवाटर ड्रोन का एक बेड़ा तैनात किया है, जो महीनों तक काम कर सकता है और नौसेना के खुफिया उद्देश्यों के लिए अवलोकन कर सकता है।



Q :  

एशिया की सबसे बडी मीठे पानी की कृत्रिम झील है ?

(A) हिमायत सागर,हैदराबाद

(B) उदयपुर, ढेबर झील

(C) कालीवेली ,तमिलनाडु

(D) पुलीकट, तमिलनाडु

Correct Answer : B
Explanation :
जयसमंद झील एशिया की सबसे बड़ी मानव निर्मित झील है। झील विशाल है और यह दर्शाती है कि इस क्षेत्र में पानी की प्रत्येक बूंद कितनी महत्वपूर्ण है (हालांकि, उदयपुर जिला राजस्थान का अपेक्षाकृत हरा-भरा जिला है)।



Q :  

भारत मे सबसे बडी मीठे पानी की प्राकृतिक झील हैं ?

(A) चो लामू झील

(B) लोनार झील

(C) डल झील

(D) वूलर झील

Correct Answer : D
Explanation :
जम्मू और कश्मीर में वुलर झील भारत की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील है। भारत की अन्य मीठे पानी की झीलों में मणिपुर की लोकटक झील और मेघालय की बारापानी झील शामिल हैं।



Q :  

पुलीकट एक हैं?

(A) खारी झील

(B) शुष्क झील

(C) क्रेटर झील

(D) लैगून

Correct Answer : D
Explanation :
पुलिकट झील, दक्षिणी भारत के आंध्र प्रदेश राज्य के कोरोमंडल तट पर खारे पानी का लैगून। यह आंध्र प्रदेश के चरम दक्षिण-पूर्वी हिस्से से लेकर तमिलनाडु राज्य के निकटवर्ती हिस्से तक फैला हुआ है और इसकी लंबाई लगभग 30 मील (50 किमी) और चौड़ाई 3 से 10 मील (5 से 16 किमी) है।



Q :  

कोलेरू झील कहां है ?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) आंध्र प्रदेश

(C) मध्य प्रदेश

(D) महाराष्ट्र

Correct Answer : B
Explanation :

1. कोलेरू झील भारत की सबसे बड़ी मीठे पानी की झीलों में से एक है जो एलुरु शहर से 15 किमी दूर आंध्र प्रदेश राज्य में स्थित है। 

2. कोल्लेरू कृष्णा और गोदावरी डेल्टा के बीच स्थित है। कोल्लेरू दो जिलों - कृष्णा और पश्चिम गोदावरी में फैला हुआ है।


Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today