Get Started

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य जागरूकता प्रश्न और उत्तर

Last year 460.5K Views
Q :  

किस देश का नाम बदलकर हाल ही में, ‘द किंगडम ऑफ इस्वातिनी’ रखने की घोषणा गयी है?

(A) केन्या

(B) जर्मनी

(C) जापान

(D) स्वाज़ीलैंड

Correct Answer : D

Q :  

घरेलू यात्री यातायात के मामले में भारत किस देश से आगे निकलकर तीसरा सबसे बड़ा विमानन बाजार बन गया है?

(A) नेपाल

(B) जापान

(C) भूटान

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

उस महिला अधिकारी का नाम बताएं जिसे भारत की पहली महिला कॉम्बैट अधिकारी के रूप में बीएसएफ में शामिल किया गया?

(A) देविका पाठक

(B) तेजस्विनी ओझा

(C) प्रियंका गायकवाड़

(D) तनुश्री पारीक

Correct Answer : D

Q :  

किस अभिनेता को पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी द्वारा कला रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

(A) अनुपम खेर

(B) अजय देवगन

(C) अमिताभ बच्चन

(D) सलमान खान

Correct Answer : A

Q :  

मंगल ऑर्बिटर मिशन ने लाल ग्रह के ऊपरी वायुमंडल में निम्न में से कौन सी प्रमुख खोज की है?

(A) सुपरहॉट कार्बन

(B) सुपरहॉट आर्गन

(C) सुपरहॉट नाइट्रोजन

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

निम्न में से किस टेलीकॉम कंपनी ने 12 जनवरी 2017 को एयरटेल पेमेंट बैंक का शुभारम्भ किया?

(A) आइडिया

(B) वोडाफोन

(C) भारती एयरटेल

(D) रिलायंस जिओ

Correct Answer : C

Q :  

18 कैरेट सोने में शुद्ध सोने का अनुपात है

(A) 60 %

(B) 75 %

(C) 80 %

(D) 90 %

Correct Answer : B

Q :  

निम्न में से किस राज्य ने पिछड़े मुस्लिमों के लिए 4 प्रतिशत आरक्षण देना तय किया है?

(A) केरल

(B) उत्तर प्रदेश

(C) आन्ध्र प्रदेश

(D) कर्नाटक

Correct Answer : C

Q :  

विनोबा भावे द्वारा स्थापित "पवनार आश्रम (Paunar Ashram)" कहाँ स्थित है?

(A) महाराष्ट्र

(B) राजस्थान

(C) बिहार

(D) गुजरात

Correct Answer : A

Q :  

"शेरशाह का मकबरा" कहाँ स्थित है?

(A) दिल्ली

(B) अजमेर

(C) लाहौर

(D) सासाराम

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today