Ace Against Odds आत्मकथा है?
(A) लिएंडर पेस की
(B) सोमदेव देववर्मन की
(C) सानिया मिर्जा की
(D) महेश भूपति
राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना भारत में किस वर्ष में प्रारंम्भ हुई थी?
(A) 1997—98
(B) 1999—2000
(C) 2000—2001
(D) 1998—99
2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में निम्नलिखित राज्यों में किस राज्य में न्यूनतम लिंग अनुपात है?
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) ओडिशा
(D) राजस्थान
भारत में कृषि के लिए पुनर्वित प्रदान करने वाला सर्वोच्च बैंक है
(A) आर.बी.आई
(B) नाबार्ड
(C) एल.डी.बी
(D) एस.बी.आई
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में पुरुष साक्षरता की दर है—
(A) 75.06 प्रतिशत
(B) 65.56 प्रतिशत
(C) 80.21 प्रतिशत
(D) 82.14 प्रतिशत
भारतीय सरकारी एजेंसी जो आपराधिक आँकड़ों को एकत्रित करने और विश्लेषित करने के लिए उत्तरदायी है
(A) उपभोक्ता वित्तीय संरक्षण ब्यूरो
(B) राष्ट्रीय स्वचालित अंगुलिछाप पहचान प्रणाली
(C) राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
जैव —विविधता के संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण रणनीति है—
(A) जैव मण्डल रिर्जव
(B) वानस्पतिक उद्यान
(C) राष्ट्रीय पार्क
(D) जंगली जंतु अभयारण्य
'आजाद बचपन की और' पुस्तक किस लेखक ने लिखी है?
(A) कैलाश सत्यार्थी
(B) राधाकांत अडिगा
(C) दीपक मिश्रा
(D) सुभाष चंद्रा
किस राज्य सरकार ने जमीन की धोखाधड़ी रोकने के लिए हर जमीन का 16 अंक का यूनीक आइडी नंबर जारी करने का फैसला किया है?
(A) पंजाब
(B) बिहार
(C) झारखंड
(D) उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने जमीनों के मामले में जनता को बड़ी राहत दी है। सरकार ने जमीन की धोखाधड़ी रोकने के साथ ही भू-माफिया पर शिकंजा कसने के लिए हर जमीन का 16 अंक का यूनीक आइडी नंबर जारी करने का फैसला कर लिया है। राजस्व विभाग ने इसको लेकर कमर कस ली है।
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी कहाँ स्थित है?
(A) कोलकाता
(B) दिल्ली
(C) पुणे
(D) देहरादून
Get the Examsbook Prep App Today