किस राज्य सरकार ने खुले में शौच की निगरानी व रोकथाम के लिए ' गुड मॉर्निग ' दस्ते बनाने का निर्णय लिया है ?
(A) दिल्ली सरकार
(B) मध्य प्रदेश सरकार
(C) हरियाणा सरकार
(D) बिहार सरकार
(E) महाराष्ट्र सरकार
महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए महिलाओं के लिए शुरू सरकारी योजनाओं तथा पहल को महिलाओं तक आसानी से पहुंच प्रदान करने के लिए किसने ऑनलाइन पोर्टल ' NARI ' ( नारी ) को लांच किया है ?
(A) हरसिमरत कौर बादल
(B) मेनका गांधी
(C) स्मृति ईरानी
(D) निर्मला सीतारमण
(E) उमा भारती
भारत और किसके बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ' एकुवेरिन अभ्यास ' आयोजित किया गया था ?
(A) बांग्लादेश
(B) इंडोनेशिया
(C) मालदीव
(D) मलेशिया
(E) श्रीलंका
कौन - सा रेलवे स्टेशन राष्ट्र का पहला ऊर्जा - कुशल स्टेशन बन गया है ?
(A) भोपाल
(B) वाराणसी
(C) वडोदरा
(D) जोधपुर
(E) काचिगुड़ा
प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत योजना , मौजूदा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का एक बैकअप योजना है । यह किसके द्वारा शुरू किया गया है ?
(A) नरेन्द्र मोदी
(B) अरूण जेटली
(C) स्मृति ईरानी
(D) धमेन्द्र प्रधान
(E) सुरेश प्रभु
किस राज्य सरकार ने ' प्रकाश है तो विकास है ' योजना की शुरूआत की है ?
(A) उत्तराखंड सरकार
(B) मध्य प्रदेश सरकार
(C) उत्तर प्रदेश सरकार
(D) बिहार सरकार
(E) राजस्थान सरकार
4 जनवरी को कौन सा देश अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है?
(A) पाकिस्तान
(B) म्यांमार
(C) मलेशिया
(D) इंडोनेशिया
किस ग्रह का एक चंद्रमा गैनीमेड है?
(A) बुध
(B) शुक्र
(C) मंगल
(D) बृहस्पति
एशिया में सबसे बड़ी चीनी मिल स्थित है
(A) कर्नाटक
(B) यू.पी.
(C) पश्चिम बंगाल
(D) महाराष्ट्र
एशिया की सबसे बड़ी चीनी मिल उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली में स्थित है। खतौली में त्रिवेणी चीनी मिल उत्पादन और भंडारण क्षमता के मामले में एशिया में सबसे बड़ी है। मिल 1933 से चालू है।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 21 मार्च
(B) 21 जून
(C) 21 सितंबर
(D) 21 जुलाई
Get the Examsbook Prep App Today