जैवभार में कौन सम्मिलित है?
(A) उत्पादक
(B) उपभोक्ता
(C) अपघटक
(D) समस्त जीव
पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का कौन होता है?
(A) रूपान्तरण
(B) निर्माण
(C) स्थिरीकरण
(D) विनाश
हरे पौधे सूर्य प्रकाश को किसमें बदलते हैं?
(A) यांत्रिक ऊर्जा
(B) रासायनिक ऊर्जा
(C) भौतिक ऊर्जा
(D) विद्युत् ऊर्जा
पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह सदैव कैसे होता है?
(A) चतुर्दिशात्मक
(B) एक दिशात्मक
(C) त्रिदिशात्मक
(D) द्विदिशात्मक
पारिस्थितिक तंत्र में विभिन्न रासायनिक तत्वों का प्रवाह कैसे होता है?
(A) एक दिशात्मक
(B) लम्बवत
(C) चक्रीय
(D) क्षैतिज
पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा सदैव किस स्तर को प्रवाहित होती है?
(A) उच्च स्तर से निम्न स्तर को
(B) उच्च स्तर से अति उच्च स्तर को
(C) निम्न स्तर से उच्च स्तर को
(D) समान स्तर को
पादपों से शाकाहारी जीवों में कितनी ऊर्जा पहुंचती है?
(A) 10%
(B) 20%
(C) 30%
(D) 1%
पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का ह्रास किससे होता है?
(A) स्थिरीकरण
(B) प्रदूषण
(C) रूपांतरण
(D) नवीनीकरण
पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का प्रमुख स्रोत क्या है?
(A) भू-ताप
(B) सूर्य
(C) ग्रीन हाउस गैसें
(D) चन्द्रमा
ऊर्जा का गैर-परंपरागत स्रोत कौन-सा होता है?
(A) पेट्रोलियम
(B) कोयला
(C) सौर विकिरण
(D) नाभिकीय ऊर्जा उत्पादक केंद्रों की विद्युत्
Get the Examsbook Prep App Today