Get Started

पर्यावरण जीके प्रश्न

2 years ago 4.3K Views
Q :  

‘चिपको आंदोलनकिससे संबंधित है ? 

(A) वन संरक्षण

(B) राष्ट्रीय आंदोलन

(C) कृषि आंदोलन

(D) इनमे कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से वायुमंडलीय संद्यठन में गैसों का कौन - सा आयतन प्रतिशत का सही अवरोही क्रम है?

(A) ऑक्सीजन - हाइड्रोजन - ऑर्गन - कार्बन डाइऑक्साइड

(B) हाइड्रोजन - ऑर्गन - कार्बन डाइऑक्साइड - ऑक्सीजन

(C) हाइड्रोजन - कार्बन डाइऑक्साइड - ऑर्गन - ऑक्सीजन

(D) इनमे कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

प्रकाशीय ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में कौन बदलते हैं?

(A) द्वितीयक उपभोक्ता

(B) हरे पादप

(C) सूक्ष्म जीवाणु

(D) अपघटक

Correct Answer : B

Q :  

पर्यावरण में तत्वों के चक्रीकरण को कहते हैं। 

(A) जैविक चक्र

(B) भूगर्भीय चक्र

(C) रासायनिक चक्र

(D) जैवभूगर्भीय रासायनिक चक्र

Correct Answer : D

Q :  

प्रदूषण को निम्न रूप में परिभाषित किया जा सकता है?

(A) मिट्टी के ऊपरी परत का उजाड़ना

(B) उपरोक्त सभी

(C) ऊर्जा का संरक्षण

(D) अवांछित अथवा विषैले पदार्थों की उपस्थिति

Correct Answer : D

Q :  

सूर्य के सबसे निकट का ग्रह कौन सा है?

(A) बृहस्पति

(B) मंगल

(C) शुक्र

(D) बुध

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से कौन से जानवर के दांत जीवन भर बढ़ते हैं?

(A) बाघ

(B) खरगोश

(C) सुअर

(D) कुत्ता

Correct Answer : B

Q :  

ईवीएस में एक अच्छे सत्रीय कार्य का मुख्य उद्देश्य क्या है?

(A) पाठ का संशोधन

(B) व्यापक सीखने के अवसर

(C) समय का बेहतर उपयोग

(D) छात्रों को व्यस्त रखें

Correct Answer : B

Q :  

निम्न में से किस ग्रन्थि को मास्टर ग्रन्थि कहा जाता है? 

(A) अग्नाशय ग्रन्थि

(B) अधिवृक्क

(C) थायराइड

(D) पीयूष

Correct Answer : D

Q :  

सौरमंडल का अत्यधिक तीव्र ग्रह कौन है? 

(A) मंगल

(B) शनि

(C) शुक्र

(D) बुध

Correct Answer : D

  

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today