Get Started

पर्यावरण जीके प्रश्न

2 years ago 4.2K Views
Q :  

भूगोल पृथ्वी को केंद्र मानकर अध्ययन करने वालाविज्ञान है' ऐसे किसने कहा था?

(A) वारेनियम

(B) टेलर

(C) काण्ट

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

'मलेरिया दिवस' किस दिन मनाया जाता है? 

(A) 14 फरवरी

(B) 21 मार्च

(C) 25 अप्रैल

(D) 17 अगस्त

Correct Answer : C
Explanation :
25 अप्रैल विश्व मलेरिया दिवस है।



Q :  

पारिस्थितिक तंत्र के पादपों व प्राणियों के पारस्परिक संबंधों का आधार क्या है?

(A) ऊर्जा प्रवाह

(B) अपघटक

(C) उत्पादक

(D) पोषण संबंध

Correct Answer : D

Q :  

पारिस्थितिक तंत्र के स्वपोषी घटक कौन होते हैं?

(A) पादप

(B) मृतोपजीवी

(C) सूक्ष्म जीवाणु

(D) परभक्षी

Correct Answer : A

Q :  

आहार श्रृंखला में मनुष्य है? 

(A) उपभोक्ता

(B) उपरोक्त कोई नहीं

(C) उत्पादक

(D) अपघटक

Correct Answer : A

Q :  

किस देश की भारत के साथ सबसे लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा है?

(A) बांग्लादेश

(B) नेपाल

(C) चाइना

(D) पाकिस्तान

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सा जानवर एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए रेंगता है?

(A) बिल्ली

(B) कुत्ता

(C) केंचुआ

(D) खरगोश

Correct Answer : C
Explanation :
सरीसृप. लैटिन शब्द "रेप्टाइल" का तात्पर्य रेंगने वाले प्राणी से है। सरीसृपों में छिपकलियाँ, साँप, घड़ियाल, कछुए, कृमि-छिपकली और मगरमच्छ प्रमुख हैं।



Q :  

निम्नलिखित में से कौन सा शहर मिट्टी के बर्तनों के काम के लिए प्रसिद्ध है?

(A) आगरा

(B) खुर्जा

(C) कन्नौजो

(D) दिल्ली

Correct Answer : B

Q :  

'वन्य प्राणी सप्ताह' प्रतिवर्ष मनाया जाता है? 

(A) अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में

(B) जनवरी के प्रथम सप्ताह में

(C) नवम्बर के प्रथम सप्ताह में

(D) अगस्त के प्रथम सप्ताह में

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से कोनसी परिवार की विशेषता नहीं है। 

(A) कम से कम दो भिन्न लिंग वाले व्यस्क साथ रहते हैं।

(B) विवाह एवं यौन संबंध अनिवार्य है।

(C) समान आवास , भोजन और समान सामाजिक क्रियाओं का उपयोग

(D) रक्त संबंधों का होना अनिवार्य है ।

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today