भूगोल पृथ्वी को केंद्र मानकर अध्ययन करने वालाविज्ञान है' ऐसे किसने कहा था?
(A) वारेनियम
(B) टेलर
(C) काण्ट
(D) इनमें से कोई नहीं
'मलेरिया दिवस' किस दिन मनाया जाता है?
(A) 14 फरवरी
(B) 21 मार्च
(C) 25 अप्रैल
(D) 17 अगस्त
पारिस्थितिक तंत्र के पादपों व प्राणियों के पारस्परिक संबंधों का आधार क्या है?
(A) ऊर्जा प्रवाह
(B) अपघटक
(C) उत्पादक
(D) पोषण संबंध
पारिस्थितिक तंत्र के स्वपोषी घटक कौन होते हैं?
(A) पादप
(B) मृतोपजीवी
(C) सूक्ष्म जीवाणु
(D) परभक्षी
आहार श्रृंखला में मनुष्य है?
(A) उपभोक्ता
(B) उपरोक्त कोई नहीं
(C) उत्पादक
(D) अपघटक
किस देश की भारत के साथ सबसे लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा है?
(A) बांग्लादेश
(B) नेपाल
(C) चाइना
(D) पाकिस्तान
निम्नलिखित में से कौन सा जानवर एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए रेंगता है?
(A) बिल्ली
(B) कुत्ता
(C) केंचुआ
(D) खरगोश
निम्नलिखित में से कौन सा शहर मिट्टी के बर्तनों के काम के लिए प्रसिद्ध है?
(A) आगरा
(B) खुर्जा
(C) कन्नौजो
(D) दिल्ली
'वन्य प्राणी सप्ताह' प्रतिवर्ष मनाया जाता है?
(A) अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में
(B) जनवरी के प्रथम सप्ताह में
(C) नवम्बर के प्रथम सप्ताह में
(D) अगस्त के प्रथम सप्ताह में
निम्नलिखित में से कोनसी परिवार की विशेषता नहीं है।
(A) कम से कम दो भिन्न लिंग वाले व्यस्क साथ रहते हैं।
(B) विवाह एवं यौन संबंध अनिवार्य है।
(C) समान आवास , भोजन और समान सामाजिक क्रियाओं का उपयोग
(D) रक्त संबंधों का होना अनिवार्य है ।
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें