Get Started

अर्थशास्त्र जीके प्रश्नोत्तरी

3 years ago 7.7K Views

भारतीय अर्थशास्त्र प्रश्न IAS, RPSC, UPSC, PSC, SSC और अन्य समान प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण जीके प्रश्नों में से एक है। जिसमे राष्ट्रीय आय, भारतीय साख, पंचवर्षीय योजना, आर्थिक विकास, राजकोषीय नीति आदि से जुड़े प्रश्नों को शामिल किया जाता है और जिन्हें निरंतर पढ़ने की आवश्यकता होती है।

इस पोस्ट में, मैंने भारतीय अर्थशास्त्र के आसपास के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर लेटेस्ट जनरल नॉलेज के सवाल कवर किए हैं। यदि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो इस ब्लॉग में प्रदान किये गए महत्वपूर्ण भारतीय अर्थशास्त्र प्रश्न आपकी परीक्षा तैयारी में काफी मदद करेंगे। इस प्रश्नों की नियमित रुप से रीविजन कर छात्र परीक्षा में अधिक स्कोर प्राप्त कर सकते हैं। 

प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।  Current Affairs Mock Test and Monthly Current Affair.

अर्थशास्त्र जीके प्रश्नोत्तरी             

Q :  

निम्न में किस राज्य की प्रति व्यक्ति आय सबसे अधिक है ?

(A) गुजरात

(B) महाराष्ट्र

(C) गोवा

(D) पंजाब

Correct Answer : C

Q :  

हिन्दू वृद्धि दर किससे सम्बन्धित है ?

(A) जनसंख्या से

(B) साक्षरता से

(C) प्रति व्यक्ति आय से

(D) राष्ट्रीय आय से

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में आर्थिक विकास की बेहतर माप कौन-सी है ?

(A) प्रयोज्य आय

(B) प्रयोज्य आय

(C) प्रति व्यक्ति आय

(D) निवलराष्ट्रीय उत्पाद

Correct Answer : C

Q :  

प्रति व्यक्ति आय निकालने के लिए राष्ट्रीय आय को भाग दिया जाता है ?

(A) देश के क्षेत्रफल से

(B) देश की कुल जनसंख्या से

(C) प्रयुक्त पूँजी के परिमाण

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

मुद्रा स्वयं मुद्रा का निर्माण करती है यह परिभाषा किसने प्रस्तुत की ?

(A) मार्शल

(B) हैन्सन

(C) क्राउथर

(D) क्रोउमर

Correct Answer : D

Q :  

वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट किसका वार्षिक प्रकाशन है ?

(A) आई एम एफ

(B) डब्ल्यू टी ओ

(C) आई बी आर डी

(D) कोई भी नहीं

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today