इनमें से कौन एशिया का सबसे पुराना शेयर बाजार है ?
(A) पटना
(B) कानपुर
(C) मुंबई
(D) दिल्ली
भारत की वृत्तीय राजधानी किस शहर को कहा गया है ?
(A) मुंबई
(B) दिल्ली
(C) पटना
(D) बंगलोर
इनमें से कौन साख का आधार नहीं है ?
(A) विश्वास
(B) शिक्षा
(C) चुकाने की क्षमता
(D) ऋण की अवधि
उत्पादन एवं आय गणना विधि आर्थिक दृष्टिकोण से है ?
(A) सहज
(B) वैज्ञानिक
(C) व्यवहारिक
(D) उपयुक्त तीनों
व्यवसायिक बैंक का राष्ट्रियकरण कब किया गया ?
(A) 1975
(B) 1966
(C) 1969
(D) 1980
निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य में कोयले की मात्रा सबसे अधिक है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) उड़ीसा
(C) गुजरात
(D) राजस्थान
भारत में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की घोषणा कब हुई ?
(A) 1987
(B) 1988
(C) 1986
(D) 1980
उपभोक्ता आंदोलन का प्रवर्तक किसको माना जाता है ?
(A) बिल क्लिंटन
(B) जार्ज बुश
(C) रॉल्फ नादर
(D) मेक्लेगन
भारत में, निम्नलिखित में से कौन राजकोषीय नीति तैयार करता है?
(A) योजना आयोग
(B) वित्त मंत्रालय
(C) वित्त आयोग
(D) भारतीय रिजर्व बैंक
भारत में गोल क्रांति संबंधित थी-
(A) आलू से
(B) प्याज़ से
(C) तिलहन से
(D) टमाटर से
Get the Examsbook Prep App Today