भारत की राष्ट्रीय आय के बारे में निम्न में से कौन से कथन सही हैं ?
(A) कृषि का प्रतिशत हिस्सा सेवाओं से अधिक है ।
(B) उद्योगों का प्रतिशत हिस्सा कृषि से अधिक है |
(C) सेवाओं का प्रतिशत हिस्सा उद्योग से अधिक है।
(D) सेवाओं का प्रतिशत हिस्सा उद्योग एवं कृषि दोनों से अधिक है ।
कृषि उत्पादों का श्रेणीकरण तथा मानकीकरण किसके द्वारा किया जाता है ?
(A) भारतीय खाद्य निगम
(B) विपणन एवं निरिक्षण निदेशालय
(C) भारतीय मानक संस्थान
(D) केंद्रीय सांख्यिकी संस्था
डेफिसिट फाइनेंसिंग ( Deficit financing ) का अर्थ है कि सरकार ने _______ धन अर्जित किया है ।
(A) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(B) वित्त मंत्रालय
(C) भारतीय रिजर्व बैंक
(D) विश्व व्यापार संगठन
भारत में, निम्नलिखित में से कौन राजकोषीय नीति तैयार करता है?
(A) योजना आयोग
(B) वित्त मंत्रालय
(C) वित्त आयोग
(D) भारतीय रिजर्व बैंक
अल्पकालिक वित्त आमतौर पर अवधि तक होता है
(A) 5 महीने
(B) 10 महीने
(C) 12 महीने
(D) 8 महीने
उपादान कीमत निर्धारण के अध्य्यन को वैकल्पिक रूप से किसका सिद्धांत कहा जाता है ?
(A) कार्यमूलक वितरण
(B) वैयक्तिक वितरण
(C) आय वितरण
(D) सम्पत्ति वितरण
मुद्रा की आपूर्ति कम करके मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है ?
(A) लागत वृद्धि मुद्रास्फीति
(B) मांग जन्य मुद्रास्फीति
(C) विस्फीति
(D) पुनः मुद्रास्फीति
Get the Examsbook Prep App Today