Q : निम्नलिखित में से किसको राष्ट्रीय आय में शामिल नहीं किया जाता है ?
(A) लाटरी जीतना
(B) नए पुलों के निर्माण पर किया गया सरकारी व्यय
(C) मालिक के कब्जे में मकानों का आरोपित किराया
(D) इनमें से कोई नहीं
भारत की राष्ट्रीय आय में किस क्षेत्र का सबसे कम योगदान है ?
(A) प्राथमिक क्षेत्र
(B) द्वितीयक क्षेत्र
(C) तृतीयक क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
भारत में सबसे अधिक कृषि भूमि किस फसल के अन्तर्गत है ?
(A) चावल
(B) कपास
(C) मक्का
(D) गेहूँ
निम्नलिखित फसलों में से कौन-सी फसल भारत में संसार के सभी देशों से अधिक होती है ?
(A) गेहूँ
(B) कपास
(C) गन्ना
(D) चावल
अमीरों की तुलना में गरीब बचत करते हैं ?
(A) अपनी आय के अपेक्षाकृत बड़े हिस्से की
(B) अपनी पूरी आय की
(C) अपनी आय के अपेक्षाकृत छोटे हिस्से की
(D) अपनी आय के बराबर हिस्से की
Get the Examsbook Prep App Today