Get Started

भारतीय अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

Last year 9.9K Views

दोस्तों, भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, साथ ही भारतीय अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होने से प्रत्येक क्षेत्र जैसे उधोग-व्यापार क्षेत्र, कृषि क्षेत्र, परीवहन क्षेत्र, संचार क्षेत्र आदि क्षेत्र आर्थिक रुप से विकसित हुए हैं। इसके अतिरिक्त लगभग सभी कॉम्पटिशन एग्जाम को पास करने के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित ज्ञान होना भी जरुरी होता है, क्यों कि भारतीय अर्थव्यवस्था जीके से जुड़े प्रश्न हर सरकारी परीक्षा में पूछे जाते है। 

भारतीय अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान

यहां आज हमनें, इस लेख में भारतीय अर्थव्यवस्था पर आधारित जीके प्रश्न और उत्तर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PSC, SSC और बैंकिंग आदि के लिए प्रकाशित किए हैं, इसलिए अपनी परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए इन प्रश्नों को हल करें और अपनी सफलता की संभावनाओं को बढ़ाएं।

अर्थशास्त्र सामान्य ज्ञान

Q :  

प्लांड इकोनॉमी फॉर इंडिया' पुस्तक किसने लिखी? 

(A) एम. विश्वेश्वरैया

(B) पं. जवाहर लाल नेहरू

(C) महात्मा गांधी

(D) मनमोहन सिंह

Correct Answer : A

Q :  

बहुआयामी गरीबी सूचकांक की अवधारणा किस वर्ष शुरू की गई थी? 

(A) 2010

(B) 2011

(C) 2000

(D) 2008

Correct Answer : A

Q :  

ग्रामीण रोजगार सृजन कार्यक्रम (REGP) _____ में शुरू किया गया था।

(A) 1995

(B) 1990

(C) 1999

(D) 1992

Correct Answer : A

Q :  

किसी विशेष समय में जनता के बीच प्रचलन में रहने वाले धन के कुल स्टॉक को क्या कहा जाता है?

(A) मनी आर्डर (Money order)

(B) मुद्रा आपूर्ति (Money supply)

(C) अल्पावधि मुद्रा (Short money)

(D) धन-शोधन (Money laundering)

Correct Answer : B

Q :  

2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की साक्षरता दर निम्नलिखित में से किस परास (रेंज) के अंतर्गत है?

(A) 90% - 95%

(B) 50% - 55%

(C) 30% - 35%

(D) 70% - 75%

Correct Answer : D

Q :  

हमारे देश का केन्द्रीय बैंक है- 

(A) भारतीय स्टेट बैंक

(B) भारतीय रिजर्व बैंक

(C) सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया

(D) बैंक ऑफ बड़ोदा

Correct Answer : B
Explanation :

1. हमारे देश का केन्द्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक है।

2. यह भारत का सर्वोच्च बैंक है और देश की मौद्रिक नीति का निर्धारण करता है।

3. RBI की स्थापना 1 अप्रैल, 1935 को भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 के तहत हुई थी।


Q :  

निम्नलिखित में से किन्हें भारत में ‘श्वेत क्रान्ति का जनक’ कहा जाता है?

(A) हरगोविंद खुराना

(B) वी. कुरियन

(C) एम. एस. स्वामीनाथन

(D) पी. के. सेठी

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सी समिति भारत में गरीबी के आंकलन से सम्बन्धित नहीं है?

(A) वी.के. अलघ समिति

(B) सुरेश तेंदुलकर समिति

(C) रंगराजन समिति

(D) विजय केलकर समिति

Correct Answer : D
Explanation :

भारत में गरीबी के आंकलन से सम्बन्धित है।

(A) वी.के. अलघ समिति

(B) सुरेश तेंदुलकर समिति

(C) रंगराजन समिति


Q :  

व्यापारिक बैंकों द्वारा जनित साख का नियन्त्रण कौन करता है? 

(A) भारत सरकार

(B) भारतीय स्टेट बैंक

(C) भारतीय रिज़र्व बैंक

(D) वित्त मंत्रालय

Correct Answer : C

Q :  

15वें वित्तीय आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?

(A) निर्मला सीतारमण

(B) डॉ. अशोक लाहिडी

(C) एन. के. सिंह

(D) अजय नारायण

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today