Get Started

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उत्तर सहित आसान प्रश्नोत्तरी प्रश्न

Last year 2.0K Views
Q :  

भारत में किस राज्य की तटरेखा सबसे लंबी है?

(A) आंध्र प्रदेश

(B) महाराष्ट्र

(C) गुजरात

(D) पश्चिम बंगाल

Correct Answer : C

Q :  

शब्द 'रेगुर' ...........     है

(A) डेल्टाई जलोढ़ मिट्टी

(B) लैटेराइट मिट्टी

(C) लाल और पीली मिट्टी

(D) काली कपास मिट्टी

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से किस राज्य में धूमिल तेंदुवा राष्ट्रीय उद्यान (क्लाउडेड लेपर्ड नेशनल पार्क) स्थित है?

(A) त्रिपुरा

(B) उत्तर प्रदेश

(C) असम

(D) मिजोरम

Correct Answer : A

Q :  

आम तौर पर जल की सतहों की तुलना में भूमि की सतह  अधिक तेजी से गर्म होती है  है, क्योंकि _________ हैं| 

(A) पानी की विशिष्ट ऊष्मा भूमि से अधिक

(B) पानी की विशिष्ट ऊष्मा भूमि से कम

(C) पानी की अन्तर्हित ऊष्मा भूमि से अधिक

(D) भूमि पानी की तुलना में अधिक ऊष्मा विकिरण को परावर्तित करती

Correct Answer : D

Q :  

जब पृथ्वी सूर्य से सबसे दुर होती है, तो उस स्थिति को निम्न नाम से जाना जाता है?

(A) उपसौर

(B) बसंत विषुव

(C) अपसौर

(D) शरत्काल विषुव

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सी पर्वतीय चोटी पूर्वी घाट में अवस्थित नहीं है ?

(A) गली कौंडा

(B) सलहेर

(C) सिंकराम गट्टा

(D) मादुगुला कौंडा

Correct Answer : B

Q :  

सूची -1 को सूची- II से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए कूट से कीजिए : 

सूची- I                                                    सूची- II

( भारत में संरक्षित क्षेत्र ) ( संख्या , वर्ष 2018 में )

A. सामुदायिक रिजर्व                (i) 103

B. कन्जर्वेशन रिजर्व                 (ii) 46

C. राष्ट्रीय पार्क                     (iii) 544 

D. वन्य जीव अभयारण्य            (iv) 76

कूट : 

(A) ( ii ) (iv ) (i) (iii)

(B) (iii ) ( ii ) (i) (iv)

(C) (iv) (iii) (ii) (i)

(D) (iii ) (ii) (iv) (i)

Correct Answer : A

Q :  

'भयंकर पचासा' पवनें संबंधित हैं- 

(A) पछुवा पवनों से

(B) उष्ण कटिबंधीय चक्रवातों से

(C) ध्रुवीय पवनों से

(D) व्यापारिक पवनों से

Correct Answer : A

Q :  

पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) के संबंध में निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं?

( i ) यह परियोजना पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों के पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए बनायी गयी है।

( ii ) इसमें 26 विभिन्न बड़ी एवं मध्यम परियोजनाओं के माध्यम से 2.8 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई हेतु जल उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है।

( iii ) नवनेरा बैराज इस परियोजना का अभिन्न हिस्सा है।

( iv ) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में इस परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया है।

कूट-

(A) ( ii ) एवं ( iii )

(B) ( i ) , ( ii ) . ( iii ) एवं ( iv )

(C) ( i ) , ( ii ) एवं ( iii )

(D) ( i ) एवं ( iii )

Correct Answer : C

Q :  

सूची -1 को सूची- II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए -

सूची -1 ( राष्ट्रीय पार्क )                     सूची- II ( स्थान )

( i ) मानरा राष्ट्रीय उद्यान                  ( a ) कर्नाटक

( ii ) नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान            ( b ) केरल

( iii ) साइलेंट वैली राष्ट्रीय उद्यान      ( c ) असम

( iv ) वायनाड वन्यजीव अभ्यारण्य   ( d ) तमिलनाडु

कूट -

(A) ( i ) -( a ) , ( ii ) -( b ) , ( iii ) - ( c ) , ( iv ) - (d )

(B) ( i ) -( b ) , ( ii ) - ( d ) , ( iii ) - ( a ) , ( iv ) - (c )

(C) ( i ) - (d ) , ( ii ) - ( a ) , ( iii ) - ( c ) , ( iv ) - (b )

(D) ( i ) -( c ) , ( ii ) - ( a ) , ( iii ) - ( d ) , ( iv ) - (b )

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today