Get Started

आसान भारतीय राजनैतिक जीके प्रश्नोत्तरी

3 years ago 5.2K द्रश्य
Easy Indian Political GK Questions Easy Indian Political GK Questions

भारत में होने वाली सभी सरकारी परीक्षाओं में जीके विषय के अंतर्गत भारतीय राजनैतिक प्रश्नों को भी शामिल किया जाता है। भारतीय राजनीतिक जीके प्रश्न मुख्य रुप से भारतीय संविधान, मौलिक अधिकार और कर्तव्य, संसद और भारतीय न्यायपालिका, संघ, प्रसिद्ध राजनेताओं के नाम आदि से जुड़े होते हैं, जिनका अभ्यास करने में उम्मीदवारों को कठिनाई होती है। 

यहां, मैंने प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्रों के GK लेवल और आत्मविश्वास के स्तर को बढ़ाने के लिए इस ब्लॉग में आसान भारतीय राजनीतिक जीके प्रश्न तैयार किये हैं। महत्वपूर्ण भारतीय राजनीतिक जीके प्रश्न-उत्तर को हल करने और अपने कौशल में सुधार करने का प्रयास करें।

प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।

आसान भारतीय राजनैतिक जीके प्रश्नोत्तरी  

  Q :  

मार्ले-मिन्टो सुधार बिल किस वर्ष में पारित किया गया ?

(A) 1903

(B) 1906

(C) 1909

(D) 1911

Correct Answer : C

Q :  

लिखित संविधान की अवधारणा ने सर्वप्रथम कहाँ जन्म लिया ?

(A) स्विट्जरलैंड

(B) फ्रांस

(C) बिटेन

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

विश्व का सबसे बड़ा, लिखित एवं सर्वाधिक व्यापक संविधान किस देश का है ?

(A) ब्रिटेन

(B) अफ्रीका

(C) भारत

(D) कनाडा

Correct Answer : C

Q :  

भारतीय संघवाद को किसने सहकारी संघवाद कहा है ?

(A) सर आइतर जेनिंग्स

(B) डी. डी. बसु

(C) जी. आस्टिन

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

भारतीय संविधान का अभिभावक कौन है ?

(A) सर्वोच्च न्यायालय

(B) निर्वाचन आयोग

(C) प्रधानमंत्री

(D) राष्ट्रपति

Correct Answer : D

Q :  

भारतीय संविधान को अपनाया गया ?

(A) संविधान सभा द्वारा

(B) भारतीय संसद द्वारा

(C) गवर्नर जनरल द्वारा

(D) ब्रिटिश संसद द्वारा

Correct Answer : A

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें