जलियांवाला बाग हत्याकांड, जिसे अमृतसर नरसंहार के रूप में भी जाना जाता है, पंजाब के अमृतसर के जलियांवाला बाग में________को हुआ था।
(A) 13 April 1919
(B) 13 August 1867
(C) 17 March 1909
(D) 4 May 1929
मूल बौद्ध धार्मिक ग्रंथों को किसमें लिखा गया है?
(A) प्राकृत
(B) ब्रह्मी
(C) मगधी
(D) पाली
भारत में “लैंड होल्डर समाज” की स्थापना किस वर्ष हुयी?
(A) 1848
(B) 1850
(C) 1806
(D) 1838
पेरिस इंडियन सोसाइटी के संस्थापक निम्नलिखित में से कौन थे?
(A) भीकाजी कामा
(B) लाला हरदयाल
(C) एस आर राणा
(D) तारकनाथ
किस वर्ष में, डेनिश ईस्ट इंडिया कंपनी का गठन किया गया था?
(A) 1626
(B) 1617
(C) 1616
(D) 1615
डेनिश ईस्ट इंडिया कंपनी का गठन वर्ष 1616 में हुआ था। कंपनी ने 17वीं और 18वीं शताब्दी के दौरान भारत सहित एशिया में व्यापार और औपनिवेशिक गतिविधियों में भूमिका निभाई थी। इसने भारत के विभिन्न हिस्सों में व्यापारिक चौकियाँ और किले स्थापित किए, विशेषकर दक्षिण-पूर्वी तट पर ट्रांक्यूबार (अब थारंगमबाड़ी) में।
किस विद्रोह का मुख्य कारण राजा जगन्नाथ सिंह द्वारा शोषण तथा उसका अंग्रेजों का पिछलग्गू होना था?
(A) संथाल विद्रोह
(B) भूमिज विद्रोह
(C) हो विद्रोह
(D) इनमें से कोई नहीं
Get the Examsbook Prep App Today