दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को हाल ही में किसका अतिरिक्त प्रभार दिया गया है ?
(A) रोजगार एवं श्रम विभाग
(B) खेल विभाग
(C) अंतरिक्ष विभाग
(D) स्वास्थ्य विभाग
राजकिरण राय को हाल ही में किस संगठन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
(A) भारतीय डाटा सुरक्षा परिषद
(B) भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम
(C) भारतीय रिज़र्व बैंक
(D) भारतीय बैंक संघ
उपभोग फलन किसके साथ उपभोग के सम्बन्ध को अभिव्यक्त करता है?
(A) बचत
(B) आय
(C) निवेश
(D) कीमत
49वें समांतर द्वारा किन देशों को पृथक किया गया है?
(A) यू.एस.ए. और कनाडा
(B) यू.एस.ए. और मेक्सिको
(C) फ्रांस और जर्मनी
(D) रूस और चीन
संघ द्वारा लगाए गए लेकिन राज्यों द्वारा एकत्रित और विनियोजित शुल्क हैं:
(A) कृषि भूमि के अलावा अन्य संपत्ति के संबंध में उत्तराधिकार शुल्क।
(B) कृषि भूमि के बजाय संपत्ति के संबंध में संपदा शुल्क
(C) चिकित्सा एवं शौचालय तैयारियों पर स्टाम्प शुल्क एवं उत्पाद शुल्क
(D) रेलवे किराए और माल ढुलाई पर कर
Get the Examsbook Prep App Today