Get Started

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आसान जीके प्रश्न और उत्तर

2 years ago 3.8K Views
Easy GK Questions and Answers for Competitive ExamsEasy GK Questions and Answers for Competitive Exams
Q :  

अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस 2022 कब मनाया गया है?

(A) 17 जुलाई

(B) 19 जुलाई

(C) 20 जुलाई

(D) 15 जुलाई

Correct Answer : C
Explanation :

1. हर साल 20 जुलाई का दिन पूरी दुनिया में विश्व शतरंज दिवस के रूप में मनाया जाता है।

2. शतरंज का खेल बहुत ही शांति से खेला जाने वाला लेकिन मनोरंजक गेम है, जिसमें काफी दिमाग लगाना पड़ता है, इस वजह से इसे माइंड गेम भी कहा जाता है।

3. 20 जुलाई का दिन ही शतरंज दिवस के रूप में इसलिए चुना गया क्योंकि 20 जुलाई के दिन 1924 में पेरिस में इंटरनेशनल चेस फेडरेशन की स्थापना हुई थी।


Q :  

निम्नलिखित में से किन वनों को अक्सर "पृथ्वी ग्रह के फेफड़ों" के रूप में जाना जाता है?

(A) टुण्ड्रा वन

(B) टैगा वन

(C) मानसूनी वन

(D) अमेजन वर्षा वन

Correct Answer : D
Explanation :

1. अमेज़न वर्षा वनों को पृथ्वी ग्रह का फेफड़ा भी कहा गया है।

2. दक्षिणी अमेरिका के ये वर्षा वन सबसे बड़े हैं और हमारे ग्रह के उच्चतम विविधता वाले उष्ण कटिबंधीय वर्षा वन हैं।

3. ये हमारे ग्रह की कुल ऑक्सीजन का 20% देते हैं।


Q :  

विवान कपूर किस खेल से सम्बन्धित हैं?

(A) बॉक्सिंग

(B) राइफल शूटिंग

(C) कबड्डी

(D) खो - खो

Correct Answer : B

Q :  

मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम कहाँ स्थित है 

(A) दिल्ली

(B) जयपुर

(C) जोधपुर

(D) लखनऊ

Correct Answer : A

Q :  

ओलंपिक दिवस किस दिन मनाया गया?

(A) 21 जून

(B) 22 जून

(C) 23 जून

(D) 24 जून

Correct Answer : C

Q :  

2021 में, थॉमस कप ट्रॉफी के विजेता है-

(A) चीन

(B) इंडोनेशिया

(C) जापान

(D) दक्षिण कोरिया

Correct Answer : B

Q :  

“स्टारगेजिंग द प्लेयर्स इन माई लाइफ ' पुस्तक के लेखक हैं -

(A) सुनील गावस्कर

(B) विराट कोहली

(C) सचिन तेंदुलकर

(D) रवि शास्त्री

Correct Answer : D

Q :  

निम्न में से कौन सही सुमेलित नहीं है?

(A) अर्जुन लाल जाट - नौकायन

(B) देवेन्द्र झाझरिया - भाला फेंक

(C) अवनि लेखरा - भारोत्तोलन

(D) अपूर्वी चंदेला - निशानेबाजी

Correct Answer : C

Q :  

टोक्यो ओलंपिक का शुभंकर है -

(A) पाण्डा

(B) सुमिन्सकी

(C) मिराईतोवा

(D) ईगल

Correct Answer : C

Q :  

किस पुरुस्कार का नाम मेजर ध्यान चंद खेल रत्न पुरस्कार किया गया

(A) इंदिरा गाँधी खेल रत्न पुरस्कार

(B) राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार

(C) जवाहरलाल नेहरू खेल रत्न पुरस्कार

(D) संजय गाँधी खेल रत्न पुरस्कार

Correct Answer : B

 

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today