विश्व के विशाल वलित पर्वतों की रचना आज से लगभग कितने मिलियन वर्ष पूर्व हुई थी ?
(A) 400
(B) 30
(C) 320
(D) 200
निम्नलिखित में से कौन ठंडी स्थानीय पवन नहीं है ?
(A) खमसिन
(B) सिरॉको
(C) हरमट्टन
(D) फ्राइजेम
निम्नलिखित में किस महाद्वीप को विषमताओं का महाद्वीप कहा जाता है ?
(A) एशिया
(B) यूरोप
(C) आस्ट्रेलिया
(D) अफ्रीका
निम्नलिखित में किस महाद्वीप को 'नई दुनियाँ' के नाम से जाना जाता है ?
(A) अंटार्कटिका
(B) उत्तर अमेरिका
(C) एशिया
(D) दक्षिण अमेरिका
किस महाद्वीप में ज्वालामुखी का सर्वथा आभाव पाया जाता है ?
(A) अंटार्कटिका
(B) एशिया
(C) उत्तर अमेरिका
(D) इनमें से कोई नहीं
पृथ्वी के द्रव पदार्थों के घनीभूत हो जाने से बनी चट्टानों को कहते हैं ?
(A) अवसादी
(B) आग्नेय
(C) रूपान्तरित
(D) इनमें से कोई नहीं
धरातल के सर्वाधिक भाग पर निम्नलिखित में से किस चट्टान का विस्तार पाया जाता है ?
(A) कायान्तरित चट्टान
(B) आग्नेय चट्टानें
(C) अवसादी चट्टानें
(D) रूपान्तरित चट्टाने
निम्नलिखित में से कौन परतदार चट्टान नहीं है ?
(A) चूना-पत्थर
(B) क्वार्टजाइट
(C) शेल
(D) बालुका पत्थर
निम्नलिखित में से कौन कायान्तरित शैल है ?
(A) स्लेट
(B) क्वार्टजाइट
(C) ग्रेनाइट
(D) संगमरमर
सुनानी किस भाषा का शब्द है ?
(A) जर्मन
(B) चीनी
(C) जापानी
(D) पुर्तगाली
Get the Examsbook Prep App Today