लघु उद्योगों पर निम्नलिखित औद्योगिक नीतियों में से किस नीति प्रस्ताव में अधिक जोर दिया गया था ?
(A) 1948 औद्योगिक नीति में
(B) 1956 औद्योगिक नीति में
(C) 1977 औद्योगिक नीति में
(D) इनमें से कोई नहीं
हरित क्रान्ति का सम्बन्ध मुख्यतः किस फसल से है ?
(A) चावल
(B) गन्ना
(C) दालें
(D) गेहूँ
संघीय बजट को अधिकतम आय प्राप्त होती है ?
(A) आय कर
(B) कॉर्पोरेट कर
(C) एक्साइज ड्यूटी
(D) कस्टम ड्यूटी
निम्नलिखित में से किस पंचवर्षीय योजना में आर्थिक संवृद्धि की दर अपने लक्ष्य से अधिक रही ?
(A) 4th
(B) 5th
(C) 7th
(D) 8th
भारत में निम्नलिखित में से किस उद्योग में सर्वाधिक श्रम शक्ति कार्यरत है?
(A) सीमेण्ट उद्योग
(B) कपड़ा उद्योग
(C) जूट उद्योग
(D) लौह-इस्पात उद्योग
आपात काल की घोषणा निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में निहित है ?
(A) अनुच्छेद 352
(B) अनुच्छेद 356
(C) अनुच्छेद 368
(D) अनुच्छेद 370
भारतीय सिविल सेवा में चुने गये पहले भारतीय का नाम था ?
(A) सत्येन्द्रनाथ टैगोर
(B) सरोजिनी नायडू
(C) लाला लाजपत राय
(D) सी. आर. दास
पंजाब में अहमदिया आन्दोलन किसने प्रारम्भ किया ?
(A) सर सैयद अहमद
(B) एस. खुदाबख्श
(C) बदरुद्दीन तैयबजी
(D) मिर्जा गुलाम अहमद
नाइटिंगेल ऑफ इण्डिया के नाम से किसे पुकारा जाता था ?
(A) विजय लक्ष्मी पंडित
(B) मदर टेरेसा
(C) सरोजिनी नायडू
(D) इन्दिरा गांधी
भारत में सिंचाई का सबसे प्रमुख साधन है ?
(A) नहरें
(B) तालाब
(C) कुँए
(D) नलकूप और कुँए
Get the Examsbook Prep App Today