Get Started

आसान सामान्य ज्ञान प्रश्न

3 years ago 3.5K Views
Q :  

कागज का आविष्कार किस देश में हुआ?

(A) चीन

(B) भारत

(C) इंडोनेशिया

(D) इंग्लैंड

Correct Answer : A

Q :  

किसको ” भारत का उद्धारक व स्थानीय स्वशासन का जनक ” कहा जाता है ?

(A) लार्ड हेन्स्टिन

(B) लार्ड पैट्रिक

(C) लॉर्ड रिपन

(D) लार्ड लिटन

Correct Answer : D

Q :  

चौपाई के चारों चरणों में कितनी मात्राएँ होती है?

(A) 13

(B) 14

(C) 16

(D) 17

Correct Answer : C

Q :  

हाल ही में किस देश ने 'नो मास्क, नो सर्विस' नीति को लागू कर दिया है ?

(A) भारत

(B) बांग्लादेश

(C) चीन

(D) रूस

Correct Answer : B

Q :  

किस राज्य सरकार ने हाल ही में एकीकृत आदर्श कृषि ग्राम योजना की शुरूआत की ?

(A) उत्तराखंड

(B) बिहार

(C) कर्नाटक

(D) केरल

Correct Answer : A

Q :  

हाल ही में जारी की गई, यूनेस्को 2021 स्टेट ऑफ द एजुकेशन रिपोर्ट के अनुसार, संपूर्ण भारत के विद्यालयों में इन्टरनेट की पहुँच है -

(A) 22 %

(B) 42 %

(C) 29 %

(D) 19 %

Correct Answer : D

Q :  

अशोक ने किस लिपि का प्रयोग राष्ट्रीय लिपि के रूप में किया है?

(A) खरोष्ठी

(B) ब्राही

(C) ग्रीक

(D) अरमाइक

Correct Answer : B

Q :  

अशोक का मानसेहरा तथा शाहबाजगढ़ी अभिलेख किस लिपि में है?

(A) ब्राही लिपि

(B) अरमयिक लिपि

(C) खरोष्ठी लिपि

(D) देवनागरी लिपि

Correct Answer : C

Q :  

इनमे से किस लिपि को सभी लिपियों का जन्मदाता कहा जाता है?

(A) खरोष्ठी

(B) मोडी

(C) ब्राही

(D) नागरी

Correct Answer : C

Q :  

जल संरक्षण के लिए वर्ष 2021 का "वॉटर स्टुअर्ड ऑफ द ईयर'' पुरस्कार किसे दिया गया है?

(A) विवेक बंसल

(B) अशोक गुप्ता

(C) विनोद भारदवाज

(D) अजिताभ शर्मा

Correct Answer : D

  

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today